इस हफ्ते रॉ में मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया और बताया कि क्यों वो पिछले तेरह सालों में कोई बड़ा WWE टाइटल नहीं जीत पाए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अब वो रेसलमेनिया 36 में अपना ड्रीम पूरा करेंगे। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन ने केविन ओवेंस को हराया। रेफरी की वजह से ये जीत रैंडी को मिली। केविन ने बाद में रेफरी को ही स्टनर दे दिया। इस मैच में रॉलिंस की दखलअंदाजी भी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: दिग्गज ऐज के स्पीयर से इंजर्ड होने वाले बड़े सुपरस्टार ने Raw में वापसी कर फैंस को दिया सरप्राइज
रॉ का एक्शन यहीं खत्म नहीं हुआ। ऑफ एयर होने के बाद मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। केविन ओवेंस के ऊपर सैथ ऱॉलिंस और उनकी टीम ने हमला कर दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने आकर सैथ ऱॉलिंस को चैलेंज किया। मैकइंटायर ने इस मैच में जीत हासिल कर ली। ये मैच काफी धमाकेदार रहा। फैंस को काफी मजा इस मैच में आया। सात मिनट तक ये मैच चला और अंत में रॉलिंस की हार हुई।
मैकइंटायर इस हफ्ते एक्शन में नजर नहीं आए लेकिन ऑफ एयर के बाद वो नजर आए। हालांकि इस बात से फैंस काफी नाखुश थे। लैसनर इस बार रॉ में मौजूद थे। फैंस चाहते थे कि लैसनर और मैकइंटायर का आमना-सामना हो। ऐसा कुछ हुआ नहीं। खैर लैसनर और मैकइंटायर के बीच रेसलमेनिया 36 में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। फैंस इसके लिए काफी उत्साहित है। इससे पहले सुपर शोडाउन में लैसनर का मुकाबला रिकोशे के साथ होगा। इस मैच में मैकइंटायर दखल दे सकते हैं। और यही से फिर दोनों के बीच स्टोरीलाइन की शुरूआत हर हफ्ते रेसलमेनिया के लिए शुरू हो जाएगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं