मंडे नाइट रॉ में सिर्फ यही दिक्कत है कि यह शो 3 घंटे तक चलता है। काफी सारी बड़ी मूवी जिन्हें बनाने में सालों लग जाते हैं वो भी इतनी बड़ी नहीं होती हैं।
हर हफ्ते 3 घंटे तक अच्छा शो दिखाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ अच्छी थी और फैंस ने जो को पसंद किया लेकिन इस शो के अंत में जो कुछ भी हुआ उससे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए।
यह मानना होगा कि इस हफ्ते WWE ने बेकार चीजों से ज्यादा अच्छी चीजें की हैं। इस हफ्ते शो के शुरुआती 2 घंटे तक तो सर्वाइवर सीरीज के लिए इतनी उत्सुकता पैदा नहीं हुई लेकिन आखिर में जो कुछ भी हुआ उसे देखकर हर फैन सर्वाइवर सीरीज के लिए उत्सुक हो गया होगा।
आइए जानें इस शो से जुड़ी अच्छी और बुरी बातें:
#1 अच्छी: बैकी लिंच ने आकर सभी विमेंस रैसलर्स को धूल चटाई
बैकी लिंच इस समय WWE की सबसे अच्छी रैसलर हैं। एक समय पर एटिट्यूड एरा में फैंस काफी ज्यादा उत्सुक रहते थे लेकिन आज के समय में ऐसा देखने को नहीं मिलता है। हालांकि जब भी बैकी लिंच इस रिंग में आती हैं फैंस काफी ज्यादा खुश हो जाते हैं और एटिट्यूड एरा की तरह लोगों की मौजूदगी महसूस होने लगती है।
पूरे एरीना में बैकी के नाम की चैंट्स होने लगे, जब उन्होंने रिंग में कदम रखा। इस हफ्ते जो कुछ हुआ उसे देखकर यही लग रहा है कि बैकी ने अपने आपको WWE के टॉप सुपरस्टार के तौर पर साबित कर दिया है।
बैकी को हमला करते हुए थोड़ी चोट लगी जिससे उनके नाक से खून बहने लगा लेकिन इन सभी के बावजूद वह किसी से कम नजर नहीं आईं। इस हफ्ते रोंडा ने भी अपना काम काफी अच्छी तरीके से किया।
जब लिंच ने उन्हें सबमिशन मूव में लॉक किया तब रोंडा ने काफी अच्छी एक्टिंग की थी। इन सभी को देखकर ऐसा लगा कि यह सब कुछ असली है।
#1 बेकार: टैमिना स्नूका
WWE का विमेंस डिवीजन पिछले कुछ समय काफी अच्छा बन चुका है WWE अपनी पूरी कोशिश करती है कि इस डिवीजन को काफी बड़ा बनाया जा सके। हाल ही में हुए एवोल्यूशन में हमें काफी शानदार मुकाबले देखने को मिले। हालांकि ऐसा लगता है कि टैमिना विमेंस डिवीजन की कई बड़ी रैसलर्स की तरह रिंग में अच्छा काम नहीं करती हैं।
उन्हें कंपनी के अंदर पुश मिल रहा है और यह अच्छी बात है। लेकिन यह मानना नामुमकिन है कि वह एक असली खतरा हैं। उनकी लुक काफी अच्छी है लेकिन रिंग में उनका काम इतना अच्छा नहीं लग रहा है।
रिंग में वह लड़ते हुए भी नजर आई थीं लेकिन इन सभी को देखकर फैंस बोर हो गए होंगे। इस समय NXT में काफी सारी महिला रैसलर्स हैं जो उनसे अच्छा काम कर सकती है और WWE को उन्हें मेन रोस्टर के अंदर लाना चाहिए।
#2 अच्छी: दो शानदार प्रोमो
ड्रू मैकइंटायर WWE में अब अगले बड़े रैसलर बनने जा रहे हैं। हर हफ्ते हमें वह अच्छा काम करते हुए नजर आ रहे हैं और इससे यह साबित होता है कि उन्हें WWE एक बहुत बड़ा पुश देने वाली है। इस हफ्ते उन्होंने एक शानदार प्रोमो दिया और पिछले हफ्ते कर्ट एंगल के ऊपर अपनी जीत के बारे में बातें की।
मैकइंटायर समय-समय पर इस बात को साबित कर रहे हैं कि वह रिंग और माइक दोनों में अच्छा काम कर सकते हैं और इससे ज्यादा WWE किसी रैसलर से उम्मीद नहीं करेगी। इस हफ्ते रोंडा राउजी ने बात करते हुए अच्छा प्रोमो दिया।
हालांकि यह मानना होगा कि रोंडा राउज़ी, बैकी लिंच के जितना अच्छा प्रोमो नहीं देती हैं लेकिन फिर भी वह अपने काम मे सुधार कर रही हैं। इन दोनों रैसलरों का मुकाबला शानदार होगा क्योंकि इसका बिल्ड अप अच्छा रहा है।
#2 बुरी: लैसनर के आने का आखिर क्या मतलब हुआ?
ब्रॉक लैसनर पूरे साल में काफी कम नजर आते हैं। यह समझदारी होती अगर WWE उन्हें एक अच्छे एंगल में बुक करती।
हालांकि इस हफ्ते जिंदर महल और ब्रॉक लैसनर के बीच एक एंगल देखने को मिला, जिसे शायद एक अच्छा कहना सही नहीं होगा। यह काफी मजेदार था कि ब्रॉक लैसनर ने किसी सुपरस्टार को बड़ी आसानी से मारा लेकिन अजीब बात यह है कि जिंदर महल पहले WWE चैंपियन भी रह चुके हैं।
हालांकि, पॉल हेमन और एजे स्टाइल्स के बीच में बातों की लड़ाई देखने को मिली जो काफी अच्छी थी। इससे उम्मीद की जा सकती है कि हमें लैसनर अगले 24 घंटे में स्मैकडाउन लाइव में नजर आएंगे। अगर ऐसा होता है तो फैंस इस मुकाबले के लिए उत्सुक हो जाएंगे। लेकिन जो भी हो लैसनर और जिंदर महल के बीच का सैगमेंट अच्छा नहीं था।
#3 अच्छी बात: इलायस
इलायस और बॉबी लैश्ले का मैच हुआ और यह मैच थोड़ा अच्छा था। हालांकि इस मैच से ज्यादा अच्छा सैगमेंट मैच शुरू होने से पहले देखने को मिला। इलायस जैसे ही फैंस के सामने आए पूरे एरीना में उनकी आवाज़ गूँजने लगी।
उन्होंने आते ही लियो रश का मज़ाक उड़ाया और उनकी तुलना एक छोटे बच्चे से की। इलायस उन रैसलर्स में से एक हैं जिन्होंने बड़ी ही आसानी से बेबीफेस का काम कर लिया है। हालांकि इलायस रिंग के अंदर इतना अच्छा काम नहीं करते हैं। भले ही वह माइक में बहुत अच्छा काम कर लें लेकिन इन रिंग काम भी जरूरी होता है। हालांकि अगर वह अपने काम में और सुधार करे तब काफी अच्छे बन जाएंगे।
इन दोनों की दुश्मनी से लैश्ले और इलायस दोनों को काफी फायदा हो सकता है। हालांकि, इलायस की दुश्मनी को अच्छे से बुक करे बिना ऐसा नहीं होगा।
#3 बुरी: रॉ के टैग टीम डिवीजन को बर्बाद करना
मंडे नाइट रॉ की शुरुआत पूरे रॉ टैग टीम डिवीजन से हुई। सभी रैसलर्स के बीच बैटल रॉयल मुकाबला होने वाला था और इस मुकाबले के विजेता को टीम रॉ का कैप्टन बनाया जाता। इन सभी में कोई बुराई नहीं है और यह अच्छा होता। हालांकि इसके बाद स्ट्रोमैन का म्यूजिक है। उन्होंने आते ही इस मुकाबले में लड़ने वाले लगभग सभी रैसलर्स पर हमला किया।
हालांकि ऐसा करके उन्होंने पूरे टैग टीम डिवीजन को बर्बाद कर दिया है। इस समय स्मैकडाउन लाइव काफी अच्छा नजर आ रहा है क्योंकि वहां द उसोज और न्यू डे जैसी शानदार टीम्स हैं।
हालांकि, यह बैटल रॉयल आगे चल कर एक बार फिर हुआ और इस मुकाबले को चैड गेबल और बॉबी रूड की टीम ने जीता। अब यह टीम सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाले टैग टीम एलिमिनेशन मैच में टीम रॉ की कैप्टन होगी।
#4 अच्छी/बुरी: डीन एम्ब्रोज़ के हालात
सभी को जानना था कि डीन एम्ब्रोज़ ने अपने शील्ड भाई सैथ रॉलिंस को धोखा क्यों दिया। इस हफ्ते एम्ब्रोज़ ने इस बात का जवाब भी दे दिया। एम्ब्रोज़ ने काफी सारी चीजें कही लेकिन ज्यादातर चीजों का कोई मतलब नहीं बना। यह पूरा सैगमेंट थोड़ा अजीब ज़रूर था।
हालांकि इस सैगमेंट की सबसे अच्छी चीज तब हुई जब एम्ब्रोज़ ने द शील्ड के बेस्ट को जला दिया। इससे पता लगा कि एम्ब्रोज़ अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। फैंस उम्मीद कर सकते हैं कि एक हील रैसलर होते हुए एम्ब्रोज़ को काफी फायदा होने वाला है।
अब एम्ब्रोज़ और रॉलिंस का आमना-सामना सर्वाइवर सीरीज के बाद होगा और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को इससे फायदा होने वाला है। हालांकि, अब यह देखना होगा कि WWE इन दोनों की स्टोरी लाइन अच्छे से बुक करती है या फिर नहीं।
लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा