WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 24 दिसंबर, 2018

Ankit
Enter caption

क्रिसमस के मौके पर फैंस को रॉ का एक बेहद धमाकेदार एपिसोड देखने को मिला। इस एपिसोड में एक्शन, ड्रामा और रोमांच के साथ साथ कई ऐतिहासिक एलान भी हुए। सबसे पहले स्ट्रीट फाइट देखने को मिली जिसको फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया। मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैरन कॉर्बिन का मैच देखने को मिला।

Ad

चलिए नजर डालते हैं इस हफ्ते के रॉ के सभी सैगमेंट्स पर-


34 स्ट्रीट फाइट में इलायस ने बॉबी लैश्ले पर जीत दर्ज कर खुद को साबित किया।

youtube-cover
Ad

Get WWE News in Hindi Here

रॉ टैग टीम चैंपियन बॉबी रुड और चैड गेबल का मैच द रिवाइवल के खिलाफ हुआ,इस मैच को फैंस द्वारा काफी पंसद किया। रुड और और गेबल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और टाइटल डिफेंड किया।

youtube-cover
Ad

फिन बैलर ने ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने दो दुश्मन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को हराया। फिन बैलर ने डॉल्फ को पिन करके बाजी अपने नाम की।

youtube-cover
Ad

विंस मैकमैहन इस बार सेंटा बनकर फैंस के सामने बैकस्टेज आए, विंस ने कई ऐतिसाहिक एलान किए जबकि अगले हफ्ते के लिए मैच भी बुक किया।

youtube-cover
Ad

साशा बैक्स, बेली और एंबर मून ने डैना ब्रूक, एलिसा फॉक्स और मिकी जेम्स को मात दी।

youtube-cover
Ad

पॉल हेमन अपना सैगमेंट कर रहे थे कि ब्रॉन स्ट्रोमैन वहां पहुंचे। इस दौरान स्ट्रोमैन ने कहा कि वो रॉयल रंबल में जीतने वाले हैं जबकि हेमन को उन्होंने नकली लाल रंग की नाक लगा दी।

youtube-cover
Ad

रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी और नटालिया का मुकाबला देखने को मिला। हालांकि रोंडा राउडी ने नटालिया को आर्म बार लगाकर हरा दिया लेकिन मैच के बाद दोनों सुपरस्टार भावुक दिखीं।

youtube-cover
Ad

जिंदर महल का सामना उनके पुराने साथी हीथ स्लेटर के खिलाफ हुआ। इस दौरान कंपनी से निकाले गए सुपरस्टार रायनो सेंटा बनकर आए और जिंदर को स्पीयर मारा।

youtube-cover
Ad

मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन पर धमाकेदार जीत दर्ज की और उनसे अपना बदला लिया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications