सैथ रॉलिन्स VS बैरन कॉर्बिन
Ad
Ad
इस रॉ एपिसोड के मेन इवेंट में सैथ रॉलिन्स और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच भी हुआ। कुछ दिनों पहले रॉ एपिसोड में सैथ रॉलिन्स और बैरन कॉर्बिन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर्स मैच बहुत ही शानदार रहा और सैथ रॉलिन्स मैच जीत गए थे। इसी राइवलरी को बढ़ाने के लिए बैरन कॉर्बिन और सैथ के बीच इस हफ्ते मुकाबला हुआ। दोनों ही सुपरस्टार बराबरी से एक दूसरे को टक्कर दे रहे थे। बैरन कॉर्बिन ने सैथ को एक चोकस्लैम भी दे मारा लेकिन सैथ ने हार नहीं मानी और बैरन कॉर्बिन को हरा ही दिया।
इस साल के आखिरी रॉ एपिसोड में ये दोनों राइवलरी देखकर WWE फैंस काफी प्रभावित हुए और सभी को इंतज़ार है नए साल 2019 में इनके बीच राइवलरी किस तरह नजर आएगी।
Edited by PANKAJ JOSHI