WWE Raw में खतरनाक ग्रुप ने मचाई जबरदस्त तबाही, WrestleMania XL से पहले 6 Superstars की हालत की खराब

Ujjaval
WWE Raw में टॉप टीम ने मचाई तबाही
WWE Raw में टॉप टीम ने मचाई तबाही

Judgement Day: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में 10 सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त तरीके से बवाल मचा। न्यू डे (New Day) और DIY के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला था। बाद में जजमेंट डे (Judgement Day) का दखल हुआ और फिर चीज़ें पूरी तरह से बदल गई। उन्होंने 6 सुपरस्टार्स की हालत खराब की।

एक बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा न्यू डे और DIY के बीच मैच तय हुआ था। आखिर दोनों रिंग में आए और कमेंट्री टीम में ऑसम ट्रुथ मौजूद थे। न्यू डे और DIY ने अपने मैच द्वारा काफी ज्यादा प्रभावित किया। इसी बीच कुछ तगड़े मूव्स भी देखने को मिले। अंत में एक मौका आया, जब जॉनी गार्गानो ने रिंगसाइड पर डाइव लगाकर न्यू डे को धराशाई किया।

जैसे ही वो खड़े हुए डेमियन प्रीस्ट ने उनपर किक लगा दी। रेफरी ने इसी के साथ मैच का अंत नो कॉन्टेस्ट द्वारा कर दिया। जजमेंट डे के फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट, जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मिलकर न्यू डे और DIY पर बुरी तरह अटैक किया। कमेंट्री टीम में मौजूद द मिज़ रिंग में आए लेकिन हील फैक्शन ने उनकी भी हालत खराब कर दी।

आर-ट्रुथ, मिज़ का सपोर्ट करने के लिए रिंग में नहीं आए। जजमेंट डे के सदस्य रिंग के बाहर गए और ट्रुथ को कंफ्रंट किया। आर-ट्रुथ रिंग में आए और उन्होंने पहले फिन बैलर, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना पर हमला किया लेकिन वो डेमियन प्रीस्ट के बिग बूट का शिकार हो गए। जजमेंट डे ने मिलकर पूर्व 24/7 चैंपियन पर हमला किया।

डेमियन प्रीस्ट ने आर-ट्रुथ पर रेजर्स ऐज लगाया और फिन बैलर ने कू डी ग्रा देकर उनकी हालत खराब की। जजमेंट डे ने इसके बाद सेलिब्रेट किया। अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस को Raw के एपिसोड में काफी ताकतवर दिखाया। इस फैक्शन ने क्लियर कर दिया है कि उन्हें कमजोर समझना गलती होगी।

WWE WrestleMania XL में होने वाले चैंपियनशिप मैच में 6 टीमें लेंगी हिस्सा

WrestleMania XL में जजमेंट डे सिक्स पैक लैडर मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने वाला है। जजमेंट डे के अलावा न्यू डे, DIY और ऑसम ट्रुथ इस मैच का हिस्सा बनेंगे। SmackDown के अगले एपिसोड में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर का स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और LDF का न्यू कैच रिपब्लिक से मैच होगा। इन दोनों मैचों के विजेताओं को WrestleMania XL में टैग टीम टाइटल मैच में जगह मिलेगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now