WWE: WWE Raw में इस हफ्ते कुछ बड़े मैच देखने को मिले। इनमें से एक मुकाबला काफी खतरनाक था और इस मैच में हार मिलने के बाद अब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने चुप्पी तोड़ी है। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) में इम्पीरियम और न्यू डे का स्ट्रीट फाइट मैच में आमना-सामना हुआ।
यह मैच शुरूआत से लेकर अंत तक काफी एंटरटेनिंग था और मुकाबले में शामिल सभी 4 सुपरस्टार्स ने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यही नहीं, स्ट्रीट फाइट मैच के नियमों के मुताबिक इस मुकाबले में हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ था। इस वजह से मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स की हालत काफी खराब हो गई थी।
अंत में, इम्पीरियम के लुडविग काइजर ने न्यू डे के जेवियर वुड्स की स्टील चेयर से टक्कर कराने के बाद उन्हें पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी। इतना खतरनाक मैच लड़ने की वजह से इस मुकाबले में शामिल सभी सुपरस्टार्स का बुरी तरह थकना आम बात है। पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने हाल ही में X के जरिए किए गए पोस्ट में यही बताने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों की भी काफी तारीफ की। कोफी ने X पर किए अपने पोस्ट में लिखा,
"मुझे लगा था कि कल थकान महसूस होगी लेकिन ऐसा आज ही होने लगा है। मैच में इम्पीरियम ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी।"
WWE में Kofi Kingston कब वर्ल्ड चैंपियन बने थे?
कोफी किंग्सटन रोड टू WrestleMania 35 के दौरान काफी लोकप्रिय हो गए थे। यही कारण है कि कंपनी ने उन्हें WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में बुक कर दिया था। इस मुकाबले के दौरान कोफी को फैंस से जबरदस्त सपोर्ट मिला था और वो इस मुकाबले में ब्रायन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
WWE यूनिवर्स ने उनकी इस जीत को काफी सेलिब्रेट किया था। कोफी किंग्सटन 184 दिनों तक WWE चैंपियनशिप होल्ड करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान कोफी को कुछ सेकेंड में हराकर उनसे वर्ल्ड टाइटल जीत लिया था।