WWE रॉ का लाइव इवेंट 15 जून (भारत में 16 जून) के दिन कैलिफॉर्निया के एनहाइम शहर में हुआ। इस लाइव इवेंट में रॉ के कई सारे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। गैरमौजूद सुपरस्टार्स में रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर का नाम प्रमुख हैं।WWE द्वारा हर हफ्ते लाइव इवेंट्स आयोजित किए जाते हैं, जिनका WWE की स्टोरीलाइन से कोई लेना-देना नहीं होता और ना ही इन्हें टीवी पर प्रसारित किया जाता।एनहाइम में हुए लाइव इवेंट के मैचों के परिणाम:-रॉबर्ट रूड का सामना सिंगल्स मैच में हीथ स्लेटर के साथ हुआ। रॉबर्ट रूड ने यहां मैच को जीता।-रॉ टैग टीम डिवीजन में द वाइकिंग रेडर्स और लूचा हाउस पार्टी का आमना-सामना हुआ। वाइकिंग रेडर्स की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। -निकी क्रॉस ने विमेंस डिवीजन के मैच में टैमिना स्नूका को पटखनी दी।-यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समोआ जो, रिकोशे और सिजेरो के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। समोआ जो ने इस ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर टाइटल डिफेंड किया।ये भी पढ़ें: रिंग के साइड में बैठे फैन ने महिला रैसलर को जबरदस्ती पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल-सैमी जेन ने बाहर आकर प्रोमो दिया और उनके प्रोमो के दौरान स्ट्रोमैन ने दखल दी। फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच मैच हुआ, जिसमें स्ट्रोमैन को जीत नसीब हुई।-WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द रिवाइवल, कर्ट हॉकिंस-जैक रायडर, ल्यूक गैलोज़-कार्ल एंडरसन, द उसोज़ के बीच मैच हुआ। यहां रिवाइवल को जीत हासिल हुई।-रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच में बैकी लिंच ने लेसी इवांस और नटालिया को पराजित किया।-शो के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन को हराकर टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया।#WWEAnaheim pic.twitter.com/9ywDNHAzt7— Andrew OmegA (@xfashionbombx) June 16, 2019#WWEAnaheim pic.twitter.com/VwFMoEgOYF— Andrew OmegA (@xfashionbombx) June 16, 2019My summer this year is off to a great start :) #WWEAnaheim pic.twitter.com/fe5tpk906s— ‎⎊ Steve Solorio ‎⎊ (@StevePOTUS) June 16, 2019@WWERollins thanks for burning it down in #wweanaheim 🔥🔥 pic.twitter.com/L6uKwWbP0a— Juliana (@Juliana_1127_) June 16, 2019💪💪💪 #wweanaheim pic.twitter.com/U9AQMALBBg— Nattie (@NatbyNature) June 15, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं