Raw: WWE में बैकी लिंच (Becky Lynch) और ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) की दुश्मनी कई महीनों से चली आ रही है। पेबैक (Payback 2023) में उनका स्टील केज मैच में आमना-सामना होने वाला है, लेकिन उससे पहले रॉ (Raw) में इस हफ्ते मेन इवेंट में बैकी का सामना फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में स्ट्रेटस की साथी ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) से हुआ, जिसका परिणाम बेहद विवादास्पद तरीके से आया है।
उनके मैच में बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिला, लेकिन जब मैच के दौरान स्ट्रेटस ने अपनी साथी की मदद के लिए स्टील चेयर रिंग में फेंकी तो वो सीधा स्टार्क के सिर से जा टकराई। इसके कारण दोनों हील सुपरस्टार्स के बीच अनबन ने सबका ध्यान खींचा।
वहीं मैच के अंतिम क्षणों में स्टार्क गलती से स्ट्रेटस पर अटैक कर बैठी थीं। द मैन ने इसी मौके का फायदा उठाकर स्टार्क को टेबल पर मैनहैंडल स्लैम देने के बाद पिन के जरिए इस खतरनाक एक्शन से भरपूर मुकाबले को जीता। अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह के फिनिश के बाद स्टार्क और स्ट्रेटस एकसाथ नज़र आएंगी या नहीं।
अपनी दुश्मन को खतरनाक मैच में करारी शिकस्त देने के बाद द मैन ने इस जीत को दिवंगत ब्रे वायट को समर्पित किया और खास अंदाज में ट्रिब्यूट देते हुए सभी का दिल जीता।
क्या Raw के बाद WWE Payback में भी जीत के सिलसिले को जारी रख पाएंगी Becky Lynch?
आपको याद दिला दें कि बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस का पहला सिंगल्स मैच Night of Champions 2023 में हुआ था, जहां ज़ोई स्टार्क ने चौंकाने वाली एंट्री लेते हुए स्ट्रेटस को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसके बाद द मैन को WWE Raw में 2 मौकों पर स्ट्रेटस से बदला लेने का मौका मिला है।
पहले उनका आमना-सामना जुलाई महीने के एक WWE Raw एपिसोड में हुआ, लेकिन मैच शुरू होते ही ट्रिश स्ट्रेटस के बजाय ज़ोई स्टार्क ने बैकी लिंच पर हमला कर दिया था। इस कारण मैच का परिणाम DQ से आया था।
उसके बाद अगस्त महीने में रेड ब्रांड में उनकी दोबारा भिड़ंत हुई, लेकिन उन्होंने क्राउड के बीच जाकर भी लड़ाई जारी रखी और रेफरी के 10-काउंट होने से पहले रिंग में नहीं आ पाईं। इस मैच का अंत डबल काउंट-आउट से हुआ था। कुल मिलाकर देखा जाए तो बैकी अभी तक WWE Night of Champions की हार का बदला पूरा करने की चाह में स्ट्रेटस पर एक क्लीन जीत दर्ज नहीं कर पाई हैं। संभव है कि वो Payback 2023 में होने वाले स्टील केज मैच को जीतकर इस दुश्मनी का अंत कर सकती हैं।