WWE Raw के Netflix डेब्यू में दो कट्टर दुश्मनों के बीच होगा चैंपियनशिप मैच? आया बड़ा बयान

WWE में कुछ स्टोरी अब भी जारी हैं और अगले साल भी चल सकती हैं (Photos: WWE.com)
WWE Raw का Netflix का डेब्यू धमाकेदार हो सकता है (Photos: WWE.com)

Liv Morgan vs Rhea Ripley: WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन (Liv Morgan) ने Saturday Night's Main Event में अपनी चैंपियनशिप को इयो स्काई के खिलाफ रिटेन किया था। इसके बाद रिया रिप्ली ने चैंपियन के साथ स्टेयर डाउन दिया था। अब एक एनालिस्ट ने यह आशा जताई है कि WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में इन दोनों के बीच एक चैंपियनशिप मैच बुक हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो पूर्व विरोधियों के बीच महामुकाबला होगा।

रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन ने 2024 में काफी समय तक आपस में मैच लड़ा है। SummerSlam 2024 और Bad Blood 2024 में ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार ने द मिरेकल किड से चैंपियनशिप जीतने का नाकाम प्रयास किया। वहीं Bash in Berlin 2024 में हुए मिक्सड टैग टीम मैच और Survivor Series 2024 के विमेंस WarGames मैच में रिया का पलड़ा भारी रहा। अब WWE एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स ने अपने पॉडकास्ट NotSam Wrestling में भविष्यवाणी करते हुए कहा,

"जब एक समान लोग स्टेयरडाउन करते हैं तो आप यह कह नहीं पाते हैं कि यह कैसे कट है या क्लियर नहीं है कि कौन उस मैच को जीतेगा। मैं नहीं जानता कि क्या यह 6 जनवरी 2025 को होने वाले Netflix Raw वाला मैच है? मेरे कहने का मतलब है कि Netflix Raw के लिए अबतक एक रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ मैच जो घोषित है उसको लेकर लोग यह कयास लगा रहे थे कि क्या यह WrestleMania को इस साल हेडलाइन करेगा? क्या हम इसको करेंगे? क्या हम लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली को 6 जनवरी 2025 को देख सकेंगे?"

आप उनकी बात यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE एनालिस्ट ने बताया कि कब देखने को मिल सकता है लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली?

सैम रॉबर्ट्स ने इसी बातचीत में बताया कि उनके हिसाब से WWE में लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली कब फैंस को देखने को मिल सकता है। उनके हिसाब से यह मैच Saturday Night's Main Event 2025 में देखने को मिल सकता है। उन्होंने साथ ही बताया कि ऐसी कई जगह हैं जहां पर इस मुकाबले को किया जा सकता है। उन्होंने कहा

"क्या हम अगले Saturday Night's Main Event तक का इंतजार करेंगे जो कि 25 जनवरी 2025 को होने वाला है? आप विश्वास करें कि यह ज्यादा दिन दूर नहीं है। हम इसको वहां पर कर सकते हैं लेकिन ऐसी कई जगह हैं जहां इसको किया जा सकता है।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications