WWE Raw Netflix Debut Main Event Revealed: WWE रॉ (Raw) Netflix डेब्यू एपिसोड में कई मुकाबले होने वाले हैं। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) ट्राइबल कॉम्बैट मैच में सोलो सिकोआ से मैच लड़ेंगे। वहीं विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन अपनी चैंपियनशिप को रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करेंगी। इसके साथ ही सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना भी इस शो में देखने को मिलेगा, तो उसके साथ जे उसो और ड्रू मैकइंटायर भी दो-दो हाथ करते हुए दिखाई देंगे। अब एक रिपोर्ट में यह खुलासा हो गया है कि रोमन रेंस या सीएम पंक में से किसका मेन इवेंट में मैच होगा।
माइकल कोल ने Raw on Netflix किक-ऑफ शो में यह खुलासा किया था कि सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का मैच मेन इवेंट में देखने को मिलने वाला है। इसी बात को हाल में डॉ क्रिस फेडरस्टोन ने भी अपनी रिपोर्ट में कन्फर्म कर दिया है। सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच काफी लंबे समय से स्टोरी हो रही है। इसको पिछले साल WrestleMania XL में होना था लेकिन तब Royal Rumble 2024 में सीएम पंक चोटिल हो गए थे। इसके बाद जब WWE SummerSlam 2024 के बाद रॉलिंस ने इसको शुरू करना चाहा, तो उस समय पर ब्रॉन्सन रीड ने द विजनरी को 6 सुनामी मूव देकर ऐसा होने से रोक दिया था।
उस समय पर पंक की स्टोरी ड्रू मैकइंटायर से हो रही थी। Bad Blood 2024 में ड्रू के खिलाफ अपना Hell in a Cell मैच जीतने के बाद सेकेंड सिटी सेंट ने टीवी से दूरी बना ली थी। वह बाद में वापस आए और Survivor Series 2024 में WarGames मैच का हिस्सा थे, जबकि रॉलिंस की स्टोरी अलग चल रही थी। अब देखना होगा कि यह दोनों क्या धमाल करते हैं।
WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड से पहले एक बार सिंगल्स मैच लड़ चुके हैं सैथ रॉलिंस और सीएम पंक
सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच जब मुकाबले की घोषणा हुई थी, तो उससे पहले इन दोनों ने 30 दिसंबर 2013 को हुए WWE Raw एपिसोड में आखिरी बार सिंगल्स मैच लड़ा था। इस मुकाबले में सीएम पंक को जीत मिली थी, जबकि उस समय द शील्ड का हिस्सा रहे रॉलिंस के लिए 17 मिनट और 42 सेकेंड तक फाइट करने के बाद भी नाकामी ही हाथ लगी थी। अब देखना होगा कि क्या रॉलिंस अपना इतिहास बदल पाते हैं या नहीं।