इस हफ्ते की रॉ काफी शानदार रही। क्योंकि विंस मैकमैहन के साथ साथ ट्रिपल एच, स्टेफनी और शेन मैकमैहन ने भी अपनी दस्तक रैड ब्रांड पर दी। साल 2018 खत्म होने वाला है उससे पहले रॉ अपने फैंस को लिए बाकी बचे एपिसोड को शानदार बनना चाहता है। इसलिए क्रिसमस से पहले होने वाली रॉ के लिए पांच बड़े सैगमेंट का एलान पहले ही कर दिया गया है।फिन बैलर VS जिगलर VS मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस VS बैरन कॉर्बिन, इलायस VS लैश्ले, पॉल हेमन की वापसी इन सैगमेंट का एलान किया गया है। लेकिन इसमें एक और मैच शामिल हैं। रोंडा राउजी और नटालिया के बी रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। अब ये सुनकर फैंस चौंक गए होंगे। क्योंकि रोंडा राउजी और नटालिया दो बहुत अच्छे दोस्त है। लेकिन अब इनकी ये दोस्ती अगले हफ्ते रॉ में दुश्मनी में बदल जाएगी। जब से रोंडा राउजी ने डेब्यू किया है, तब से नटालिया ने हमेशा उनका साथ दिया। कई बार रोंडा राउजी को बचाने नटालिया आई तो कई बार रोंडा राउजी खुद उन्हें बचाने आई। कई टैग टीम मैच भी इन दोनों ने साथ में लड़े। इस हफ्ते रॉ में ये दोनों की मंजिल अब अलग हो गई है। दरअसल रॉ में रोंडा राउजी ने चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया तो बैकस्टेज से सभी को लेकर स्टेफनी मैकमैहन पहुंच गई। स्टेफनी ने इसके बाद 8 विमेंस गौंटलेट मैच का एलान कर दिया। जिसमें बेली, एलिसा फॉक्स, मिक्की जेम्स, नटालिया, साशा बैंक्स, एंबर मून, रूबी रॉयट,डाना ब्रूक शामिल थी। इस मैच को बैकस्टेज में गौर से रोंडा राउजी देख रही थी। अंत में नटालिया और साशा बैंक्स ही बचीं थी। और नटालिया ने अपना शॉर्प शूटर लगाकर साशा बैंक्स पर जीत हासिल कर ली। It's all about RESPECT between #RAW #WomensChampion @RondaRousey and @NatbyNature...until next week! pic.twitter.com/MkGPTHTNGP— WWE Universe (@WWEUniverse) December 18, 2018Is the #BankStatement about to mean 💰💰💰💰💰💰 for @SashaBanksWWE?!#RAW #GauntletMatch pic.twitter.com/pigBCyjOWb— WWE Universe (@WWEUniverse) December 18, 2018हालांकि मैच के बाद रोंडा रिंग में आई और नटालिया को गले लगाया। लेकिन नटालिया और रोंडा के चेहरे पर थोड़ा बहुत गुस्सा नजर आ गया था। अब अगले हफ्ते इन दोनों का मैच मजेदार होने वाला है। क्योंकि काफी दिनों की दोस्ती अब टूट जाएगी।Get WWE News in Hindi Here