पिछले हफ्ते रॉ में ऐसा लग रहा था कि रैंडी ऑर्टन द्वारा मैट हार्डी के ऊपर किए अटैक के बाद उन्हें WWE ने रिटन ऑफ कर दिया है, लेकिन अब अगले हफ्ते रॉ के लिए 10 बार के पूर्व चैंपियन के बड़े मैच का ऐलान किया गया है। WWE ने मैट हार्डी का मुकाबला रॉ के लिए वाइपर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ बुक किया है और यह मुकाबला नो होल्ड्स बार्ड मैच होगा। Following #TheViper's vicious attacks, @MATTHARDYBRAND is coming for @RandyOrton in a #NoHoldsBarred Match THIS MONDAY on #Raw!https://t.co/TbciLHqDFP— WWE (@WWE) February 14, 2020ऑर्टन ने हार्डी के ऊपर कॉन-चेयर से अटैक किया था। इससे पहले हार्डी ने ऑर्टन से ऐज के ऊपर किए गए हमले का कारण पूछा था। वाइपर ने मैट हार्डी के खिलाफ उसी तरह अटैक किया, जिससे उन्होंने रेटिड आर सुपरस्टार ऐज को चोटिल किया था। ऐज ने रॉयल रंबल मैच में 9 साल बाद WWE में वापसी की थी। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 14 फरवरी 2020मैट हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म होने वाला है और मार्च में इसके खत्म होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व टैग टीम चैंपियन AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) में जा सकते है और डार्क ऑर्डर के हेड बन सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुए रॉ में रैंडी ऑर्टन द्वारा किए गए अटैक के बाद मैट हार्डी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से 'गुडबाय' ट्वीट किया था। इसके बाद से ही ऐसा लग रहा था कि मैट हार्डी को आखिरी बार WWE में देखा जा चुका है, लेकिन WWE ने उनका मैच रॉ में बुक करके सभी को चौंका दिया है। अब हो सकता है कि ऑर्टन के खिलाफ होने वाले खतरनाक नो होल्ड्स बार्ड उनका WWE में आखिरी मैच साबित हो सकता है। मैट हार्डी के पास ऑर्टन से बदला लेने का सुनहरा मौका होगा और देखना होगा कि क्या वो द वाइपर को सबक सिखा पाते है या नहीं। इसके अलावा ऐज अगर वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन पर अटैक करते हैं, तो इस स्टोरीलाइन में अलग ही मजा आएगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं