इस बार की रॉ UK में हुई ,इस शो को फैंस के लिए पहले से ही रिकॉर्ड कर लिया गया था। शो में काफी सारे मैच देखने को मिले। शुरुआत में रॉ काफी धीमा थी लेकिन बाद में शो ने रफ्तार पकड़ ली। रॉ के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन, रिकोशे और हम्बर्टो का मैच द ओसी क्लब (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गौलोज और कार्ल एंडरसन) के खिलाफ हुआ। मैच तो भले द ओसी क्लब हार गए लेकिन कैमरा बंद होने के बाद फीन्ड ने अटैक कर दिया। ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 11 नवंबर, 2019सर्वाइवर सीरीज जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे रॉ में बिल्ड अप दिख रहे हैं। इस हफ्ते की रॉ में बिल्ड अप दिखा जबकि टीम रॉ का एलान कर दिया गया। सैथ रॉलिंस के मैच को फैंस ने काफी पसंद किया गया। सैथ रॉलिंस ने पहले UK चैंपियन से मैच लड़ा जिसके बाद WWE के तीन सुपरस्टार्स केविन ओवेंस और स्ट्रीट प्रोफिट्स ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रॉलिंस की मदद की। । जबकि लाना ने एक बड़ा खुलासा करते हुए सभी फैंस को चौंका दिया। कुल मिलाकर ये शो फैंस को अच्छा लगा।मेन इवेंट के बाद रिकोशे और रैंडी ऑर्टन की कहानी की ओर इशारा किया जबकि ऑर्टन वहां ये चले गए और कैमरा बंद हुआ। जिसके बाद फीन्ड ने वहां दस्तक दी और ओसी क्लब पर अटैक कर दिया, हालांकि तीनों मेंबर्स ने पलटवार तो किया लेकिन फीन्ड का कुछ नहीं कर पाए।The Fiend showed up after RAW went off-air and attacked The O.C. 👹(via @Danish101xHD)pic.twitter.com/oiDsN5IeUE— B/R Wrestling (@BRWrestling) November 12, 2019हालांकि फीन्ड को क्राउन ज्वेल के बाद ऑफ एयर में देखा जा रहा है लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये कि वो रॉ में क्या कर रहे हैं जबकि को स्मैकडाउन का सुपरस्टार हैं। अब देखना होगा कि फीन्ड आने वाले दिनों में क्या करते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं