WWE Raw में ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस का हुआ मुकाबला

Ankit
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

इस हफ्ते रॉ का एपिसोड क्राउन ज्वेस से पहले लास्ट एपिसोड था। इस शो में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। बैकी लिंच ने आगाज किया जबकि लाना,रुसेव और बॉबी लैश्ले के सैगमेंट से शो का अंत हुआ। इस बीच सैथ रॉलिंस और एरिको रोवन का फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच हुआ जिसको काफी पसंद किया गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो शो काफी अच्छा शा जबकि ऑफ एयर में एक स्टील केज मैच फैंस के लिए बुक किया गया। रॉलिंस और उनके पुराने दुश्मन एक बार फिर आमने सामने हुए।

ये भी पढ़ें:WWE सुपरस्टार लाना ने लगाएं अपने पति रुसेव पर बेहद गंभीर आरोप, रिंग में स्टिक से भी मारा

इस हफ्ते रॉ के ऑफ एयर में सैथ रॉलिंस और फीन्ड का स्टील केज मैच हुआ। इस मैच में रॉलिंस ने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया। ये मैच करीब 5 मिनट तक चला, रॉलिंस ने मैच के दौरान कई सारे स्टॉम्प मारे और केज से बाहर आ गए।

मैच के बाद सभी लाइट्स फीन्ड पर आई जिसमें देखा गया कि उन्होंने चैंपियन रॉलिंस को मैंडिबल क्लो में पकड़ा हुआ है, करीब एक मिनट तक फीन्ड ने सैथ को पकड़ा हुआ था। उसके कुछ देर बाद फीन्ड गायब हो गए जबकि रॉलिंस नीचे गिरे पड़े दिखे। इस पूरे मैच में लाल रोशनी का इस्तेमाल हुआ था, जैसा की हैल इन ए सैल में दिखी थी।

अब WWE का पूरा ध्यान क्राउन ज्वेल पर है जो 31 अक्टूबर को सऊदी अरब में होगा। इसके लिए सभी मैच बुक हो गए हैं जबकि सैथ रॉलिंस एक बार फिर से फीन्ड के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे। इस मैच की खास बात ये है कि इसको किसी भी हाल में रोका नहीं जाएगा , मतलब साफ है कि रिजल्ट जरुर निकलेगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now