CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) ने WWE Survivor Series WarGames 2023 में वापसी की थी, वहीं उससे अगले रॉ (Raw) एपिसोड में उन्होंने शानदार प्रोमो कट करते हुए फैंस का आभार व्यक्त किया था। पंक इस हफ्ते रेड ब्रांड में दिखाई नहीं दिए और इसी संबंध में कंपनी के पूर्व हेड राइटर रहे विंस रूसो (Vince Russo) ने बड़ा बयान दिया है।
Legion of Raw पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने बताया कि अगर पंक को कोई और काम था तो WWE उस थर्ड पार्टी को पैसे देकर शेड्यूल को कैंसिल कर सकती थी। रूसो ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा:
"अगर सीएम पंक को आखिरी समय पर साइन किया गया था तो शायद पंक के शेड्यूल में कुछ काम बाकी रह गए होंगे। अगर पुराने दिनों में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती और Raw में अचानक किसी सुपरस्टार को साइन किया गया होता तो कंपनी उन लोगों को पैसे देकर शेड्यूल कैंसिल कर देती। WWE थर्ड पार्टी को पैसे देती थी, जिससे वो भी खुश हो जाते थे। मैं अनुमान लगा रहा हूं कि अगर पंक के पास कोई अन्य काम नहीं था, इसके बावजूद उनका अपीयरेंस नहीं करवाया गया तो ये बेवकूफी भरा फैसला है।"
WWE के अगले 2 शोज़ के लिए हो चुका है CM Punk के अपीयरेंस का ऐलान
SmackDown में इस हफ्ते CM Punk अपीयरेंस देने वाले हैं और ये करीब 10 सालों में पहला मौका होगा जब 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' ब्लू ब्रांड पर नज़र आएंगे। उन्हें SmackDown में आखिरी बार 24 जनवरी, 2014 के एपिसोड में देखा गया था। चूंकि अभी तक वो एक फ्री एजेंट हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो आगामी शो में कोई नई घोषणा करने वाले हैं।
दूसरी ओर इस हफ्ते Raw में बैकस्टेज एडम पीयर्स को मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस से बात करते देखा गया, जहां पीयर्स ने बताया कि वो अगले हफ्ते CM Punk को रेड ब्रांड के साथ जुडने का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करने वाले हैं। ऐसा भी संभव है कि पंक अगले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस के समक्ष भी आ सकते हैं, जहां से उनकी Royal Rumble 2024 के लिए फिउड की नींव रखी जा सकती है।