CM Punk: WWE रॉ (Raw) के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) को रेड ब्रांड शो का हिस्सा नहीं बना पाने के कारण काफी निराश हुए थे। ऐसा लग रहा है कि वो सीएम पंक (CM Punk) के साथ किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। हालिया रेड ब्रांड शो में इस मूव को लेकर पीयर्स और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने मिला था।
पिछले हफ्ते हुए Raw में सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक को पाखंडी कहा था। उन्होंने आगे कहा कि वो अब पंक पर अपना एक भी समय बर्बाद नहीं करेंगे। हालिया Raw के मेन इवेंट के पहले बैकस्टेज एडम पीयर्स और सैथ रॉलिंस का सैगमेंट देखने मिला था। Raw के जनरल मैनेजर ने यह साफ कर दिया कि वो सीएम पंक को रेड ब्रांड शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं और अगले हफ्ते पंक की Raw में वापसी भी होने वाली है। इस बात का ऐलान भी पीयर्स ने किया।
मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने पीयर्स को आगे कहा कि वो जो चाहे कर सकते हैं। विजिनरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब पंक अपने असली रंग दिखाएंगे, तब वो (पीयर्स) पंक को उनके (रॉलिंस) हवाले छोड़ दे। वो देख लेंगे उन्हें जो पंक के साथ करना होगा। पीयर्स ने द आर्किटेक्ट को बताया कि उन्होंने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को अगले हफ्ते Raw में आमंत्रित किया है।
WWE SmackDown में लगभग 1 दशक बाद वापसी करेंगे CM Punk
WWE इस हफ्ते SmackDown के बहुत ही खास शो का आयोजन करने वाली है। पिछले हफ्ते यह ऐलान किया गया था कि बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से मशहूर सीएम पंक स्पेशल इवेंट के लिए SmackDown में वापसी करेंगे। 7 जनवरी, 2014 के बाद पहली बार पंक ब्लू ब्रांड में नज़र आएंगे।
निश्चित ही निक एल्डिस, रैंडी ऑर्टन की तरह पंक को भी SmackDown में शामिल करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, जिस तरह से सैथ और पंक की स्टोरीलाइन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है उस हिसाब से पंक रेड ब्रांड को ही चुन सकते हैं। निश्चित ही यह स्थिति अगले एक हफ्ते में पूरी तरह से साफ हो सकती है।