Bash in Berlin 2024 के बाद WWE Raw के पहले एपिसोड को कब और कहां Live देखें?

WWE
WWE Raw में क्या-क्या होगा? (Photo: WWE.com)

WWE Raw Live Telecast Details: इस हफ्ते होने वाला रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा अहम होने वाला है। यह बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद यह पहला शो है। इसमें ना सिर्फ PLE का फॉलआउट देखने को मिलेगा और इसके साथ ही कुछ नई स्टोरीलाइन की शुरुआत होती हुई भी दिख सकती है। फैंस भी रेड ब्रांड के आगामी एपिसोड को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको Raw के लाइव टेलिकास्ट से जुड़ी अहम जानकारी देने वाले हैं।

WWE Bash in Berlin के बाद Raw के पहले एपिसोड को कब और कहां Live देखें?

2 सितंबर 2024 को होने वाला Raw का एपिसोड डेनवर, कोलोराडो के बॉल एरीना से लाइव आने वाला है। भारत में फैंस इस शो का लुत्फ मंगलवार सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी, हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4/टेन 4 एचडी पर देख सकते हैं। ऑनलाइन सोनी लिव ऐप पर भी रेड ब्रांड के शो को देख सकते हैं। इसके अलावा Raw की लाइव कमेंट्री को आप Sportskeeda Hindi पर भी फॉलो कर सकते हैं।

WWE Raw में क्या-क्या होने वाला है?

Raw के लिए पहले ही WWE ने कई बड़े ऐलान कर दिए हैं। आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दो अहम ट्रिपल थ्रेट मुकाबले होने वाले हैं। लुडविग काइजर vs शेमस vs ब्रॉन्सन रीड और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs ड्रैगन ली vs इल्या ड्रैगूनोव इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। इन मैचों को जीतने वाले सुपरस्टार्स अगले हफ्ते होने वाले फैटल 4वे मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

इनके अलावा अनहोली यूनियन vs डैमेज कंट्रोल के बीच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच होगा। नई चैंपियन बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल का सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा। ज़ेलिना वेगा और शेना बैज़लर के बीच भी सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। अल्फा अकादमी (ओटिस, अकीरा टोज़ावा और मैक्सिन डुप्री) vs अमेरिकन मेड (ब्रूटस क्रीड, जूलियस क्रीड और आईवी नाइल) के बीच भी मैच होने वाले हैं।

Bash in Berlin 2024 में जबरदस्त जीत के बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर भी दिखाई दे सकते हैं और उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है। जजमेंट डे और टेरर ट्विंस के बीच भी दुश्मनी जारी रह सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now