इस हफ्ते हुई रॉ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी और यह एपिसोड काफी शानदार भी रहा। रॉ में हमें कुछ बेहतरीन मोमेंट्स देखने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। रोंडा राउजी और बेली के बीच शानदार मैच हुआ।
इस साल की शुरुआत से ही हमें WWE ने बेहतरीन सेग्मेंट्स दिखाए हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि रैसलरों ने अपने प्रदर्शन में बहुत कुछ सुधार किया है और दर्शकों को एंटरटेन करने से नहीं चूके।
तो चलिए नज़र डालते हैं इस मंडे नाइट रॉ में सुपरस्टार रैसलरों के प्रदर्शन के अनुसार उनकी पावर रैंकिंग पर-
#5) ड्रू मैकइंटायर
इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनपर भारी पड़ रहे थे लेकिन मैकइंटायर भी कहीं से कहीं तक कम नज़र नहीं आ रहे थे। इस मैच में बैरन कॉर्बिन ने आकर इंटरफेयर किया और कार्बिन के साथ मिलकर मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्टील स्टेप्स पर चोकस्लैम दे मारा।
ड्रू मैकइंटायर के अपने इस पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के कारण वो इस हफ्ते की पावर रैंकिंग के टॉप 5 में पांचवें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
Get WWE News in Hindi Here
#4) रोंडा राउजी
रोंडा राउजी का सेगमेंट काफी बेहतरीन रहा। साशा बैंक्स के खिलाफ अपने मैच के बारे में बात करने के बीच ही बेली की एंट्री हो गयी और बेली और रोंडा राउजी के बीच मैच शुरू हो गया। इस मैच में बेहतरीन रोमांच देखने को मिला और दोनों रैसलर अपने मूव्स लगाने लगीं। बेली इस मैच में रोंडा राउजी पर भारी पड़ रहीं थी और रोंडा राउजी पर दबाव बनाए हुए ही थीं।
रोंडा ने हार नहीं मानी और आखिर में बेली को अपने आर्मबार मे फंसा लिया। बेली आर्मबार का सामना नहीं कर पाई और उन्होंने टैप आउट कर दिया। इसके बाद जिस तरह से बैकी लिंच के खिलाफ उन्होंने प्रोमो दिया, वो भी काफी शानदार रहा।
#3) सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस अभी से ही ब्रॉक लैसनर से पंगा लेने के मूड में आ चुके हैं। शायद रैसलमेनिया 35 की तैयारियां सैथ रॉलिंस ने शुरू कर दी हैं और इस बार आते ही सैथ ने द बीस्ट पर हमला कर दिया। बीस्ट से लड़ना मामूली बात नहीं है और इसी बात के चलते सैथ रॉलिंस इस पावर रैंकिंग में नंबर 3 में काबिज हुए। रॉलिंस ने इसके अलावा ओपनिंग मैच में डीन एंब्रोज को शिकस्त दी और वो पूरे शो में छाए रहे।
#2) ब्रॉक लैसनर
सेगमेंट की शुरुआत पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर के साथ हुई लेकिन सैथ के अचानक आकर ब्रॉक की चोटिल हुई जगह पर हमला करने के बाद भी ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस को एक के बाद एक 6 F-5 दे दिये।
ये बात साबित करती है कि ब्रॉक लैसनर को हराना कोई मामूली बात नहीं है। लैसनर ने जो डोमिनेंट रूप दिखाया, उसी के कारण वो इस हफ्ते की पावर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
#1) बैकी लिंच
बैकी लिंच यूं ही अपने फैंस के बीच फेमस नहीं है। बैकी लिंच रॉयल रंबल जीतकर रैसलमेनिया का हिस्सा बन गयी हैं। रोंडा के सेगमेंट के दौरान भी फैंस के बैकी-बैकी चैट करना ये बताता है कि वो कितनी लोकप्रिय हैं। बैकी लिंच ने कोई फाइट नही लड़ीं। हालांकि उन्होंने रोंडा राउजी को रैसलमेनिया के लिये चैलेंज कर दिया है।
अब देखना ये है कि बैकी लिंच रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी की विनिंग स्ट्रीक खत्म कर पाती हैं या नहीं। बैकी इस बार पावर रैंकिंग में टॉप स्थान पर रही हैं।