इस हफ्ते हुई रॉ से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी और यह एपिसोड काफी शानदार भी रहा। रॉ में हमें कुछ बेहतरीन मोमेंट्स देखने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। रोंडा राउजी और बेली के बीच शानदार मैच हुआ।
इस साल की शुरुआत से ही हमें WWE ने बेहतरीन सेग्मेंट्स दिखाए हैं और इस बात में कोई शक नहीं है कि रैसलरों ने अपने प्रदर्शन में बहुत कुछ सुधार किया है और दर्शकों को एंटरटेन करने से नहीं चूके।
तो चलिए नज़र डालते हैं इस मंडे नाइट रॉ में सुपरस्टार रैसलरों के प्रदर्शन के अनुसार उनकी पावर रैंकिंग पर-
#5) ड्रू मैकइंटायर
इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनपर भारी पड़ रहे थे लेकिन मैकइंटायर भी कहीं से कहीं तक कम नज़र नहीं आ रहे थे। इस मैच में बैरन कॉर्बिन ने आकर इंटरफेयर किया और कार्बिन के साथ मिलकर मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्टील स्टेप्स पर चोकस्लैम दे मारा।
ड्रू मैकइंटायर के अपने इस पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के कारण वो इस हफ्ते की पावर रैंकिंग के टॉप 5 में पांचवें नंबर पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
Get WWE News in Hindi Here