#4) रोंडा राउजी
रोंडा राउजी का सेगमेंट काफी बेहतरीन रहा। साशा बैंक्स के खिलाफ अपने मैच के बारे में बात करने के बीच ही बेली की एंट्री हो गयी और बेली और रोंडा राउजी के बीच मैच शुरू हो गया। इस मैच में बेहतरीन रोमांच देखने को मिला और दोनों रैसलर अपने मूव्स लगाने लगीं। बेली इस मैच में रोंडा राउजी पर भारी पड़ रहीं थी और रोंडा राउजी पर दबाव बनाए हुए ही थीं।
रोंडा ने हार नहीं मानी और आखिर में बेली को अपने आर्मबार मे फंसा लिया। बेली आर्मबार का सामना नहीं कर पाई और उन्होंने टैप आउट कर दिया। इसके बाद जिस तरह से बैकी लिंच के खिलाफ उन्होंने प्रोमो दिया, वो भी काफी शानदार रहा।
#3) सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस अभी से ही ब्रॉक लैसनर से पंगा लेने के मूड में आ चुके हैं। शायद रैसलमेनिया 35 की तैयारियां सैथ रॉलिंस ने शुरू कर दी हैं और इस बार आते ही सैथ ने द बीस्ट पर हमला कर दिया। बीस्ट से लड़ना मामूली बात नहीं है और इसी बात के चलते सैथ रॉलिंस इस पावर रैंकिंग में नंबर 3 में काबिज हुए। रॉलिंस ने इसके अलावा ओपनिंग मैच में डीन एंब्रोज को शिकस्त दी और वो पूरे शो में छाए रहे।