फरवरी महीने की पहली रॉ बहुत जबरदस्त रही। इस बार की रॉ पोर्टलैंड के मोडा सेंटर में हुई। इस बार की रॉ में बैकी लिंच का एक अलग ही रूप दिखा। पहले स्टैफनी मैकमैहन ने उन्हें सस्पेंड कर दिया फिर बैकी ने स्टैफनी पर अटैक कर दिया ।
एलेक्सा ब्लिस ने अपने सैगमेंट में इस बार मेहमान के तौर पर EC3 को बुलाया था। डीन एम्ब्रोज़ के कंपनी छोड़ने के एलान के बाद ये रॉ उनके लिए अच्छा नहीं रहा या यूं कहा जाए कि उनका दिन ही खराब था। डीन एम्ब्रोज़ को EC3 का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया।
ब्रॉन स्ट्रोमेन भी काफी समय बाद अपने फॉर्म में नज़र आए और कर्ट एंगल के साथ मिलकर मैकइंटायर और बैरन कार्बिन को धूल चटाई। शायद अब हमें एक नई टीम देखने को मिल सकती है जिसमे ब्रॉन स्ट्रोमेन और कर्ट एंगल साथ नज़र आएंगे।
इस एपिसोड के बाद आइये नज़र डालते हैं उन रैसलरों पर जो अपने प्रदर्शन की बदौलत पावर रैंकिंग में टॉप 5 पर काबिज हुए हैं-
#5) कर्ट एंगल
कर्ट एंगल के सैगमेंट के दौरान उन्हें क्राउड का बेहतरीन सपोर्ट मिला। लेकिन उनके सैगमेंट में बैरन कार्बिन ने इंटरफेयर कर दिया और मैकइंटायर के साथ मिलकर कर्ट एंगल से लड़ने रिंग ने पहुंच गए। कर्ट एंगल ने बैरन कार्बिन की जबरदस्त धुनाई की।
कर्ट एंगल ने अपने इस बेहतरीन सैगमेंट के दम पर इस बार पावर रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बना ली है।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here