#4 सुपर शोडाउन के लिए टैग टीम मैच का ऐलान
वाइकिंग राइडर्स के आने से रॉ में टैग टीम डिवीज़न काफी अच्छी हो गई है। वहीं उसोज ने इस डिवीज़न को काफी फायदा पहुंचाया है। वाइकिंग राइडर्स की वजह से ना सिर्फ इस डिवीज़न में काफी अच्छा एक्शन देखने को मिला है, बल्कि उन्होंने मौजूदा चैंपियंस को हराया भी है। क्या हो अगर ये फिर से चैंपियंस पर वार करें जिसकी वजह से हमें इनके और जैक रायडर तथा कर्ट हॉकिंस के बीच एक लड़ाई देखने को मिले?
जब ये लड़ाई रॉ में काफी ज़बरदस्त एक्शन प्रदान करे तो कंपनी सुपर शोडाउन में इनके बीच एक टाइटल मैच की घोषणा कर दे। वैसे इसमें उसोज और रिवाइवल के आने से कहानी को और फायदा होगा। जो दो टीम इस समय कंपनी में सबसे ज़बरदस्त हैं उन्हें अगर एक साथ एक मैच में कर दिया जाए तो उससे फैंस को ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। अगर टैग टीम मैच हो या फिर फैटल 4वे मनोरंजन तो सिर्फ फैंस का ही होगा।
Published 03 Jun 2019, 17:00 IST