डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ (Raw) इस हफ्ते काफी धमाकेदार होने वाला है क्योंकि ऐसे कई सैगमेंट और वापसियों से जुड़ी जानकारी सामने आई है जिसके बाद काफी अच्छे एक्शन और एंटरटेनमेंट की उम्मीद बढ़ जाती है। रिक फ्लेयर (Ric Flair) और रॉब ग्रोवांस्की (Rob Gronkowski) इस हफ्ते WWE रॉ का हिस्सा हैं और ये देखना होगा कि 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन किस चीज पर बात करेंगे। वो नेचर बॉय हैं और उनके पास ना तो स्टाइल की कमी है और ना ही शब्दों की इसलिए उनका आना शो से जुड़ी एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए काफी है।
एक तरफ जहाँ पिता एक समय के बाद WWE रॉ का हिस्सा होंगे वहीं रिक की बेटी शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) इस हफ्ते WWE रॉ विमेंस चैंपियन असुका (Asuka) के सामने होंगी। अब ये लड़ाई किसके लिए फायदेमंद रहेगी और किसके लिए नहीं ये तो हमें शो में ही पता चलेगा। इसके साथ साथ नए यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन अपोलो क्रूज (Apollo Crews) इस हफ्ते टाइटल को अपने पसंद के सुपरस्टार के विरुद्ध डिफेंड करेंगे और ये देखना होगा कि वो कौन होंगे। एक तरफ जहाँ सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) की रिटायरमेंट पार्टी का आयोजन करेंगे वहीं दूसरी तरफ वो एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) के खिलाफ अपना मैच भी लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE किस्से कहानियां: क्रिस जैरिको ने गोल्डबर्ग पर किया अटैक
इन सबके बीच आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या हो सकता है:
WWE लैजेंड और 24/7 चैंपियन शो में नजर आएँगे
रिक फ्लेयर इस हफ्ते शो में आ रहे हैं और हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि WWE हॉल ऑफ फेमर अपनी बेटी द्वारा किए जा रहे काम के बदले में मिल रहे पैसों को लेकर नाखुश थे। ये एक बड़ा कारण हो सकता है जिसकी वजह से रिक WWE रॉ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं पर शार्लेट फ्लेयर के पास अपनी बात कहने का मौका है तो उन्हें इस बात के लिए अपने पिता की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर इस बात को दरकिनार कर दें तो कंपनी ने बीती रात WWE नेटवर्क पर स्टिंग (Sting) से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है और चूँकि रिक और स्टिंग एक समय पर WCW का हिस्सा थे तो क्या वो उसको प्रोमोट करने आ रहे हैं।
अगर ऐसा नहीं है तो क्या रिक द अंडरटेकर (The Undertaker) की डॉक्यूमेंट्री 'द लास्ट राइड' के अगले एपिसोड को लेकर फैंस को उत्साहित करने वाले हैं और क्या अगले एपिसोड में वो नजर आएँगे। वो डॉक्यूमेंट्री के तीसरे एपिसोड का हिस्सा थे, पर क्या ये तीन अहम कारण उनकी वापसी के लिए सही हैं?
रॉब ग्रोवांस्की इस समय 24/7 चैंपियन हैं पर क्या वो अपना टाइटल इस हफ्ते WWE रॉ में हार जाएंगे क्योंकि पिछले हफ्तों में आर-ट्रुथ (R-Truth) ने उन्हें कई बार चैलेंज किया है। ट्रुथ से जुड़ा हर सैगमेंट अच्छा होता है और उसकी उम्मीद इस बार भी की जा सकती है।