रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी खास रहने वाला है। WWE ने पहले ही कई बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया है और ऐसे में हर कोई एपिसोड के लिए उत्साहित होगा। पिछले हफ्ते WWE ने Raw के एपिसोड को काफी बेहतर बनाया था। हर एक फैन ने उस एपिसोड की तारीफ की थी और काफी अच्छे से 3 घंटे निकल गए थे।That HURT LOCK gets put on hold by @BraunStrowman!#WWERaw pic.twitter.com/K48WyOquPi— WWE (@WWE) February 23, 2021ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों द मिज़ को Raw के अगले एपिसोड में WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिएइस हफ्ते से भी काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। Raw के एपिसोड में कई शानदार स्टोरीलाइन चल रही है और Fastlane के लिए कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा हो सकती हैं। ऐसे में Raw का एपिसोड धमाकेदार रह सकता है। इसलिए हम WWE Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।- ब्रॉन स्ट्रोमैन गुस्से में आकर Raw में बैकस्टेज सबकुछ तबाह करें?"If anybody's getting a #WWEChampionship Match around here, it's ME!" - @BraunStrowman#WWERaw pic.twitter.com/ouXA8tJfgE— WWE (@WWE) February 23, 2021ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कुछ हफ्ते पहले ही WWE में अपनी वापसी की थी। इस दौरान वो काफी शानदार शेप में नजर आए थे। Raw के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और एडम पीयर्स के बीच अनबन देखने को मिली थी। एडम पीयर्स ने स्ट्रोमैन को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बताया था और वो इससे निराश थे। पिछले हफ्ते भी स्ट्रोमैन काफी गुस्से में नजर आए थे।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों ऐज को WWE WrestleMania में रोमन रेंस को हरा देना चाहिएइसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिछले हफ्ते बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार मिली थी। अब वो जरूर ही काफी गुस्से में होंगे। ऐसे में वो Raw के एपिसोड में तबाही मचा सकते हैं। स्ट्रोमैन काफी समय से अपने डरावने अंदाज में नजर नहीं आए हैं। ऐसे में इस हफ्ते वो जरूर ही कुछ बड़ा कर सकते हैं। हो सकता है कि वो Raw में गुस्से में आकर एडम पीयर्स पर भी हमला कर सकते हैं। ऐसे में इस दिग्गज को देखना जरूर ही रोचक रहने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।