रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE के पिछले कुछ एपिसोड उतने खास नहीं रहे हैं और फैंस काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि Raw का ये एपिसोड जरूर ही अच्छा साबित हो सकता है। Raw के लिए WWE ने एक बड़े मैच की घोषणा कर दी है।इसके साथ ही अन्य कई जबरदस्त मैच भी देखने को मिल सकते हैं। WrestleMania Backlash पीपीवी के पहले ये WWE के लिए Raw का अंतिम एपिसोड रहेगा। ऐसे में वो इसे बेहतर और अच्छा बनाना चाहेंगे। WWE यहां से अपने मैचों के लिए अच्छी हाइप बना सकता है। साथ ही फैंस को पीपीवी के लिए उत्साहित कर सकता है।The Strowman Express collides with The All Mighty #WWEChampion right now as @BraunStrowman goes one-on-one with @fightbobby in your #WWERaw main event! pic.twitter.com/83uDLvx5aH— WWE (@WWE) May 4, 2021ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और सिजेरो के बीच WWE WrestleMania Backlash के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गयाWWE को रेटिंग्स में नुकसान हो रहा है। ऐसे में अगर कुछ बड़ी चीजें बुक की जाती हैं तो शायद रेटिंग्स में सुधार देखने को मिल सकता है। खैर, Raw के एपिसोड को किसी भी तरह से WWE द्वारा बेहतर बनाया जाना चाहिए। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- Raw में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायरDrew McIntyre vs. WWE Champion Bobby Lashley will take place next Monday on #WWERaw, per @WWE. pic.twitter.com/Kc7NT7B25z— Squared Circle Reports (@SqCReports) May 4, 2021बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच Raw के एपिसोड में एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, इस मैच में WWE चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की जा रही हैं। WWE यहां से उनके टाइटल मैच को हाइप करने की कोशिश कर रहा है। दोनो सुपरस्टार्स के बीच मैच जरूर ही जबरदस्त रह सकता है।ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के WWE चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैबॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती हैं। इस मैच में WWE दोनों ही सुपरस्टार्स को कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। ऐसे में ब्रॉन की इंटरफेरेंस जरूर ही देखने को मिल सकती हैं। इसके चलते मैच DQ में खत्म हो सकता है और इससे कोई भी कमजोर नहीं दिखाई देगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।