डब्लू डब्लू ई (WWE) एक बेहतरीन मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के बाद रॉ (Raw) में भी उसी जोश को जारी रखना चाहेगी। विंस और उनकी टीम ने ये साबित कर दिया कि वक्त की मुश्किलें उनके लिए कोई परेशानी नहीं पैदा कर सकती हैं। एक हैरान करने वाले मनी इन द बैंक विजेताओं के साथ साथ किसी भी चैंपियन का टाइटल ना हारना इस बात का संकेत है कि WWE अब इस माहौल और मौके को भुनाने से नहीं चूकेगी।ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को हराया तो वहीँ असुका (Asuka) ने विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतकर अगले एक साल के दौरान कहीं भी और कभी भी चैंपियन को चैलेंज करने का अधिकार पा लिया है।ऐसी स्थिति में क्या होगा WWE का अगला कदम और क्या कोई नई कहानी देख सकते हैं हम? आइए इस आर्टिकल में आपको उसके बारे में बताते हैं:WWE रॉ विमेंस चैंपियन और असुका होंगी आमने सामने.@WWEAsuka survived a chaotic scramble to become Ms. Money in the Bank! 💼 #MITBhttps://t.co/ruESQjxg1d pic.twitter.com/Smoe9dcavL— WWE (@WWE) May 11, 2020असुका ने सभी विरोधियों को हराकर मैच में जीत दर्ज की जिसका सीधा अर्थ है कि वो अब चैंपियन को टारगेट करेंगी। WWE रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच उन चंद रेसलर्स में से हैं जो किसी भी लड़ाई से पीछे नहीं हटती हैं और उन्होंने कुछ वक्त पहले ही ये कहा था कि वो किसी से भी लड़ाई करने को तैयार हैं। ये अलग बात है कि वो WWE मनी इन द बैंक का हिस्सा नहीं थीं। इस बात में दोराय नहीं कि अब जब वो शो इतिहास में दर्ज हो गया है तो बैकी लिंच (Becky Lynch) भी अपने अगले विरोधी से बातचीत करने के लिए तैयार होंगी।आप उनका प्रोमो देखकर ही ये अंदाजा लगा सकते हैं कि द मैन को किसी चीज से कोई परेशानी नहीं है और वो हर रेसलर से लड़ाई के लिए तैयार हैं।