WWE चैंपियनशिप के लिए कौन होगा अगला दावेदार?
WWE चैंपियन ने मनी इन द बैंक में सैथ रॉलिंस को हराया और फिर उनके साथ हाथ मिलाया जो उनके अद्भुत काम की मिसाल है। उसके बाद सैथ थोड़े हैरान दिखे लेकिन बड़ा सवाल ये है कि WWE रॉ में ऐसा कौन सा रेसलर है जो ड्रू से लड़ सकता है। बडी मर्फी (Buddy Murphy) इस स्थिति में नहीं हैं कि उन्हें इतनी बड़ी लड़ाई का हिस्सा बनाया जाए और ब्रॉक (Brock Lesnar) रिंग से दूर हैं। ये एक अच्छा मौका है जब बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) आकर ड्रू से लड़ाई कर सकते हैं। ये दोनों रेसलर्स के लिए सही रहेगा।
WWE रॉ में क्या पुराने मनमुटाव हटाकर साथ आएगी टीम आरकेओ?
रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और ऐज (Edge) एक दौर में दोस्त थे और इनकी टैग टीम ने सबको फायदा पहुँचाया। इस साल रॉयल रंबल के अगले दिन रैंडी और ऐज के बीच जो लड़ाई शुरू हुई वो रेसलमेनिया में खत्म हुई और ये दोनों तबसे कैमरे के सामने और खासकर रॉ में नहीं दिखे हैं। क्या अब पुरानी बातें भुलाकर WWE रॉ में साथ आएगी टीम आरकेओ?