WWE रॉ इस हफ्ते लंदन के O2 एरिना में होगा और इस शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि शो में कुछ ज़बरदस्त कहानियों को कॉन्ट्रैक्ट के तहत ऑफिशियल किया जाएगा। कुछ अन्य में काफी ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। हम सब जानते हैं कि कंपनी इस शो को सबसे ज़बरदस्त शो बनाना चाहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि रॉ मनी इन द बैंक से पहले का आखिरी फ्लैगशिप शो है।वाइल्ड कार्ड रूल की वजह से स्मैकडाउन के 4 सुपरस्टार्स आकर प्रदर्शन करेंगे। वो कौन होंगे इसकी पूरी लिस्ट अबतक नहीं आई है। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग की वजह से क्वीन और अपने यार्ड पर हक जताने के लिए बिग डॉग रॉ में होंगे। उनके अलावा और कौन इस शो का हिस्सा होगा ये स्पष्ट नहीं है।एक बात जो सबसे ज़्यादा ध्यान देने वाली है वो ये कि इस हफ्ते शो इंग्लैंड में होगा और मौजूदा विमेंस चैंपियन भी यूरोप में आयरलैंड से हैं। उसके साथ साथ इंटरकांटिनेंटल चैंपियन भी वहीँ से हैं, जबकि कई अन्य रैसलर्स भी आसपास के ही देशों से हैं। NXT UK भी कंपनी का एक अहम हिस्सा है और परफॉर्मेंस सेंटर की शुरुआत करते समय शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली और टोनी स्टॉर्म को मेन रोस्टर के लिए तैयार रहने को कहा था।वैसे ये तो सिर्फ कयास हैं लेकिन आइए नज़र डालते हैं उन पलों पर जो इस हफ्ते शो में हो सकते हैं:#5 शील्ड बनाम बुलेट क्लबशील्ड और बुलेट क्लब के बीच एक मैच रैसलिंग फैंस की पसंद है लेकिन कंपनी अबतक इससे बचती रही है। अब जब बुलेट क्लब के सभी सदस्य शो का हिस्सा हैं तो क्यों ना इस मैच को किया जाए। यूके के फैंस का सपोर्ट पाने के लिए इसमें पीट डन का आना सैगमेंट को फायदा पहुंचाएगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं