डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) में काफी एंटरटेनमेंट हुआ लेकिन WWE ने शो के बाद इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) होस्ट करना है तो उन्हें मालूम है कि किस तरह से फैंस को एंटरटेन करना है। इस हफ्ते का एपिसोड बैकलैश में हुए परिणामों के आधार पर होगा और इसमें बैकलैश का हिस्सा रहे ऐज (Edge) नहीं होंगे क्योंकि प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें मैच के दौरान चोट लगी है। इस चोट के बारे में अधिक जानकारी शो के दौरान मिलेगी। मैच में अच्छा प्रदर्शन हुआ जहाँ रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) चोटिल भी हुए लेकिन उनकी और ऐज की चोट में काफी फर्क था।
WWE बैकलैश के परिणामों से कुछ नई कहानियों की भी शुरुआत होगी लेकिन उनमें से कुछ के बारे में हम अभी जानते हैं। ऐसा नहीं है कि हम उनके बारे में जानते नहीं है लेकिन ऐसे कई ऑफर्स या हिंट्स हमें शो में देखने को मिले जो ये इशारा करते हैं कि WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) काफी धमाकेदार होनेवाला है।
इसके साथ-साथ ये पिछले साल जुलाई में WWE रॉ के एक्ज़ेक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किए गए पॉल हेमन (Paul Heyman) के पद से हटाए जाने के बाद पहला शो होगा तो देखना होगा कि इसमें प्रदर्शन कैसा रहता है। इससे पहले कि शो हमारे बीच आए एक नजर ड़ालते हैं उन पलों पर जो शो में हो सकते हैं।
WWE चैंपियनशिप के पूर्व कंटेंडर बॉबी लैश्ले अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी लाना से सवाल कर सकते हैं
WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने अच्छा प्रदर्शन किया और एक पल ऐसा लगा जैसे बॉबी मैच को जीत जाएंगे। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्होंने नेल्सन लॉक को मैच के शुरू होने से पहले ही WWE चैंपियन पर अप्लाई कर दिया था जिसकी वजह से चैंपियन को मैच के दौरान थोड़ी परेशानी आई। इसके बावजूद WWE चैंपियन ने अपने काम का प्रभाव रखा और अंत में जीत दर्ज की।
मैच के दौरान बॉबी की ऑनस्क्रीन पत्नी लाना (Lana) का म्यूजिक बजा जिसकी वजह से बॉबी का ध्यान भंग हुआ और वो अपनी पत्नी और रिंग के बीच चल रहे मैच पर अपना ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करते हुए नजर आए। इस स्थिति का फायदा उठाते हुए चैंपियन ने जीत दर्ज कर ली और वो लाइन भी सच साबित कर दी ,'क्लेमोर, विन मोर।'