रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी अहम रहने वाला है। फास्टलेन (Fastlane) के पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड था। WWE ने जरूर ही इसे खास और रोचक बनाने की तैयारी कर ली है। Raw के इस एपिसोड के लिए WWE ने पहले ही बड़े मैचों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा भी WWE अपने इवेंट को हाइप करने की कोशिश करेगा।You'd like to see Drew McIntyre VS. Bobby Lashley At #Wrestlemania37 pic.twitter.com/Qn9UVpvzh0— Cenation - WWE Guy (@CenationMarian1) March 9, 2021ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगेइसके चलते ही Raw का एपिसोड काफी अच्छा रह सकता है। पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड काफी अच्छा रहा था। इसके चलते Raw का एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है। इसके अलावा Raw के इस एपिसोड से Fastlane के लिए हाइप बनाने की कोशिश की गई है। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।- Raw में रिडल vs मुस्तफा अली (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)NEXT MONDAY on #WWERaw: @SuperKingofBros puts the #USTitle on the line against @AliWWE!https://t.co/q4X4ALAfy2— WWE (@WWE) March 9, 2021पिछले कुछ हफ्ते से रिडल रेट्रीब्यूशन के साथ स्टोरीलाइन में है। तीन हफ्ते से रेट्रीब्यूशन इस सुपरस्टार को परेशान कर रहा है। इस दौरान अली मुख्य रूप से रिडल के लिए मुश्किल बनने वाले हैं। खैर, रिडल ने अबतक चैंपियन के रूप में काफी अच्छा काम किया है। इस बार उनपर बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। मुस्तफा अली और रिडल के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है।ये भी पढ़ें:- 12 बार की विमेंस चैंपियन का बॉयफ्रेंड WWE से हुआ नाराज, Raw के बाद लिया कंपनी को छोड़ने का फैसला?दोनों ही सुपरस्टार्स अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनसे जबरदस्त एक्शन की उम्मीद रहेगी। मैच में टाइटल चेंज होने के चांस कम है। इसके बावजूद अगर रेट्रीब्यूशन की इंटरफेरेंस देखने को मिलती हैं तो जरूर ही शॉक देखने को मिल सकता है। इसके बावजूद शायद ही WWE इस समय रिडल से चैंपियनशिप लेना चाहेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।