रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने एपिसोड के लिए पहले ही कई बड़ी चीज़ों का ऐलान कर दिया है। सभी उम्मीद करेंगे कि पिछले कुछ हफ्तों के मुकाबले यह एपिसोड खास रहे। SummerSlam करीब आते जा रहा है और Raw में WWE इवेंट के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा। Raw में दो धमाकेदार मैच देखने को मिलेंगे वहीं WWE दिग्गज की वापसी होने वाली है। इसके अलावा समरस्लैम (SummerSlam) के लिए कुछ मैचों का ऐलान देखने को मिल सकता है।Monday on #WWERaw 🐍 @RandyOrton vs. @TheGiantOmos 👊 @DMcIntyreWWE battles Veer & Shanky⚡️ @fightbobby and @Goldberg face-to-face... and MORE! pic.twitter.com/YU8O9JrxzW— WWE (@WWE) August 14, 2021Raw ब्रांड की ओर से पीपीवी में कई बड़े मैच देखने को मिल रहे हैं। इस वजह से अगर WWE को SummerSlam पीपीवी के लिए फैंस को हाइप करना है तो उन्हें Raw को बेहतर बनाना होगा। इससे फैंस का ध्यान SummerSlam पर जाएगा। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- Raw में ड्रू मैकइंटायर vs वीर और शैंकी (हैंडीकैप मैच)TOMORROW NIGHT on #WWERaw@DMcIntyreWWE has the titanic task of battling Veer & Shanky in a 2-on-1 #HandicapMatch with HUGE #SummerSlam implications!https://t.co/920QKNFpAA pic.twitter.com/RIFGEMqSql— WWE (@WWE) August 15, 2021ड्रू मैकइंटायर का सामना Raw के एपिसोड में वीर और शैंकी से देखने को मिलेगा। दोनों भारतीय सुपरस्टार्स को फिर एक बड़ा मौका मिलने वाला है। असल में यह एक हैंडीकैप मैच होगा और मैकइंटायर को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस मैच में एक बड़ा नियम जुड़ा है। अगर ड्रू को जीत मिलेगी तो वीर और शैंकी रिंगसाइड से बैन हो जाएंगे। इसके अलावा अगर वीर और शैंकी की जीत होती है तो ड्रू अपनी तलवार को SummerSlam में लेकर नहीं आ सकते हैं। उसे मुकाबले में लाने से बैन किया जाएगा। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर को हराना आसान नहीं है।इस हैंडीकैप मैच में जिंदर महल की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है। वो ड्रू मैकइंटायर का ध्यान भटका सकते हैं और उन्हें हराने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, SummerSlam के पहले WWE अपने टॉप बेबीफेस सुपरस्टार को शायद ही कमजोर दिखाना चाहेगा। इस वजह से ड्रू मैकइंटायर को जीत मिल सकती है। वीर और शैंकी जरूर मुश्किलें पैदा करेंगे लेकिन शायद ही वो स्कॉटिश सुपरस्टार पर जीत दर्ज कर पाएंगे। यह मुकाबला Raw में देखने लायक रहेगा। जिंदर महल मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं।