#4 कौन जीतेगा #1 कंटेंडर मैच?
यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाला #1 कंटेंडर मैच 5 ज़बरदस्त रैसलर्स के बीच है, इसलिए कोई भी नहीं बता सकता की इसे कौन जीतेगा। हर एक रैसलर अपने आप में दमदार है और उनके काम ने उन्हें फैन फेवरेट बना दिया है। अगर आपने कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर नज़र डाली हो तो आप जानते होंगे की हर एक रैसलर ने अपने जीतने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले पल जो अगले हफ्ते Raw में नजर आ सकते हैं
इसका सीधा अर्थ है की सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे तांकि फैंस का मनोरंजन हो लेकिन कौन होगा वो रैसलर जो इस संडे को होने वाले शो में चैंपियन को चैलेंज करेगा। इसका जवाब जानने के लिए हमें शो का इंतज़ार करना होगा। यहां सबसे बड़ी बात ये है की समोआ जो की किसी गलती की वजह से ये मैच एक 6 मैन मैच ना बन जाए।
Published 17 Jun 2019, 18:00 IST