#3 क्या 'लेडी ऑफ़ WWE' द मैन पर वार करने में सफल रहेंगी?
लेसी इवांस ने अपने किरदार और काम से ना सिर्फ कंपनी बल्कि फैनबेस में भी एक अलग पहचान बनाई है। उनका लेडी ऑफ़ WWE वाला किरदार काफी अच्छा है और उसकी वजह से उन्हें एक हील की तरह काफी अच्छी पुश मिल रही है। उन्होंने हाल में बैकी लिंच के द मैन वाले किरदार पर वार करते हुए पोस्टर के साथ छेड़छाड़ की थी। इसकी वजह से उनका काम और रॉ में होने वाला प्रोमो काफी महत्वपूर्ण बन गया है।
ये भी पढ़ें: WWE रैसलर्स की 10 फोटोज़ जो शायद आपने कभी नहीं देखी होंगी
बैकी लिंच इस हफ्ते रिंग के साथ साथ एमटीवी अवार्ड्स का हिस्सा थी, तो ये देखना होगा की क्या लेसी उसे अपने प्रोमो का हिस्सा बनाती है। वहीं कहीं ऐसा ना हो की ये सिर्फ एक सिंपल सा प्रोमो हो जिसमें कोई ख़ास हील या प्रोमो में कोई दम ना हो।
Published 17 Jun 2019, 18:00 IST