#4 कौन होगा कर्ट एंगल का आखिरी चैलेंजर?
कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते इस बात की घोषणा की थी कि वो रैसलमेनिया में अपना फेयरवेल मैच लड़ेंगे। भले ही उसकी शुरुआत पिछले हफ्ते अपोलो क्रूज़ के साथ एक मैच के साथ हो गई थी, इस हफ्ते हमें ये पता चलेगा कि उनका आखिरी चैलेंजर कौन होगा।
कर्ट एंगल ने हॉल ऑफ़ फेम में जगह बनाने के बाद काफी कम ही मैचेज में हिस्सा लिया है, लेकिन उनकी खराब तबियत और गर्दन की चोट ने उन्हें इन रिंग एक्शन से काफी पहले ही बाहर कर दिया था। अब ये देखना होगा कि क्या जॉन सीना ही उनके आखिरी चैलेंजर होंगे या फिर किसी और रैसलर से कर्ट अपने आखिरी मैच में लड़ना चाहेंगे। इसका जवाब हमें इस हफ्ते शो में मिल जाएगा, जिसकी वजह से रैसलमेनिया का मज़ा बढ़ जाएगा। वैसे आपकी नज़र में इनका आखिरी चैलेंजर कौन होना चाहिए हमें ज़रूर बताएं?
Edited by PANKAJ