#2 कौन होगा फिन बैलर का टैग टीम पार्टनर?
बॉबी लैश्ले और फिन बैलर के बीच एक मैच की संभावना काफी वक़्त से थी और ये मैच रैसलमेनिया में ज़रूर होगा लेकिन उससे पहले इस हफ्ते रॉ में बॉबी लैश्ले और लियो रश का मुकाबला फिन बैलर और उनके टैग टीम पार्टनर से होगा जो कि इस समय स्पष्ट नहीं है।
ये मैच काफी अच्छा इसलिए भी होगा क्योंकि ना केवल बॉबी और फिन अपनी कहानी को अच्छे से आगे बढ़ा सके हैं, बल्कि सब ये जानना चाहते हैं कि इसमें लियो रश का क्या रोल रहेगा। क्या वो इस हफ्ते बॉबी के मैच हारने का कारण बनेंगे या फिर रैसलमेनिया में टाइटल हारने का? वैसे चाहे कुछ भी हो लियो रश इस समय इस कहानी में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और उनको देखना सभी चाहेंगे या फिर यूं कहें कि बॉबी के साथ रैसलमेनिया के बाद उनकी लड़ाई।
Edited by PANKAJ