#1 क्या ब्रॉक लैसनर अपने विरोधी पर वार करेंगे?
ब्रॉक लैसनर इस समय WWE के यूनिवर्सल चैंपियन हैं। भले ही वो इतने समय में काफी मैचेज का हिस्सा नहीं रहे हों, एक बात तो तय है कि वो अब रिंग में ज़्यादा दिखेंगे क्योंकि बस कुछ ही हफ्तों में उनका मैच सैथ रॉलिंस के साथ होने वाला है जिसके बाद वो शायद कंपनी छोड़ देंगे। अगर इस अफवाह में ज़रा सी भी सच्चाई है, तो एक बात तय है कि रैसलिंग के सैगमेंट और भी अच्छे होने वाले हैं क्योंकि पॉल हेमन और आर्किटेक्ट अपने प्रोमोज़ से फैंस का ज़बरदस्त मनोरंजन करेंगे। वैसे भी अब इतना समय नहीं बचा है कि सिर्फ एडवोकेट ही इस मैच और कहानी को आगे बढ़ाएं इसलिए अब असली एक्शन और प्रोमो होंगे और ये एक अच्छी बात है।
इसकी वजह से आनेवाले समय में एक मैच होगा, जिसमें काफी अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा और फैंस इसे ज़रूर पसंद करेंगे।
Edited by PANKAJ