रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। WWE ने अपने इस एपिसोड के लिए कुछ चीज़ों का ऐलान कर दिया है। Raw के इस एपिसोड में कुछ मैचों का आयोजन होगा और धमाकेदार सैगमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। समरस्लैम (SummerSlam) के लिए स्टोरीलाइंस जारी रहेगी और कुछ मैचों का ऐलान भी हो सकता है। Raw की ओर से अभी कुछ ही मैच तय हुए हैं और आने वाले समय में पीपीवी के लिए अन्य मैच भी बुक किये जा सकते हैं।The Jinder vs Drew feud is the absolute best thing about RAW I love it so much omg pic.twitter.com/gefb5yi0Nc— Pulkit (@MahaIicia) July 27, 2021पिछले हफ्ते WWE ने Raw के एपिसोड को अच्छा बनाने की कोशिश की और एपिसोड ठीक साबित हुआ। इस हफ्ते WWE चाहेगा कि एपिसोड धमाकेदार रहे। दिग्गज की वापसी देखने को मिलने वाली है और एक धमाकेदार मैच भी देखने को मिलेगा। खैर, आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- Raw में निकी A.S.H vs शार्लेट फ्लेयर#WWERaw Women's Champion #NikkiASH awaits @MsCharlotteWWE in a NO HOLDS BARRED Match tomorrow night!📺 8/7c @USA_Network@NikkiCrossWWE https://t.co/YskQ2DOuVW— WWE (@WWE) August 1, 2021Raw के एपिसोड में निकी A.S.H और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। SummerSlam 2021 में निकी अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। उस मैच की स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए फ्लेयर और A.S.H के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते भी दोनों आमने-सामने आए थे और उस दौरान शार्लेट फ्लेयर का पलड़ा भारी रहा था। निकी A.S.H को पिछले हफ्ते कमजोर दिखाया गया था।इस हफ्ते उम्मीद रहेगी कि दोनों के बीच मैच जबरदस्त रहेगा। इस दौरान किसी एक विजेता को चुनना मुश्किल है। पिछले हफ्ते WWE ने Raw विमेंस चैंपियन को कमजोर दिखाया था। ऐसे में अब शायद ही लगातार दूसरे हफ्ते कंपनी अपनी टॉप चैंपियन को मैच में हारने के लिए बुक करेगा। शार्लेट फ्लेयर को हराना आसान नहीं है। हालांकि, मैच में रिया रिप्ली की इंटरफेरेंस हो सकती है। वो निकी A.S.H की मदद कर सकती हैं या फिर उनकी वजह से मैच का अंत DQ से हो सकता है। सभी प्रशंसकों की इस मुकाबले पर निगाहें रहने वाली हैं।