क्रिसमस के मौके पर रॉ का एपिसोड है, जिसके लिए सभी तैयारियां पहले से हो चुकी है। साल 2018 का ये आखिरी एपिसोड है तो यकीनन रेड ब्रांड अपने फैंस के लिए बेहद खास शो लेकर आने वाला है। लगभग सभी सैगमेंट्स का एलान हो चुका है और फैंस भी मैच के लिए जोश में हैं।
सैथ रॉलिंस, रोंडा राउजी , बैरन कॉर्बिन, फिन बैलर, बॉबी लैश्ले और इलायस जैसे सुपरस्टार्स इस एपिसोड का हिस्सा होंगा। जैसा कि पिछले हफ्ते मैकमैहन परिवार ने एलान किया था कि रॉ पर अब उनका कंट्रोल होगा, तो ऐसे में कुछ उलटफेर देखने को मिल सकते हैं। चलिए नजर डालते हैं कि साल 2018 का आखिरी रॉ का एपिसोड कैसा होगा।
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच
पिछले हफ्ते द रिवाइवल ने लूचा हाउस पार्टी, बी टीम Vs ऑथर्स ऑफ पेन को हरा कर टैग टीम चैंपियनशिप मैच का टिकट हासिल किया था। अब रिवाइवल का सामना चैंपियन बॉबी रुड और चैड गेबल से होगा। देखना होगा कि साल के आखिरी एपिसोड में टाइटल बदलता है या नहीं।
Get WWE News in Hindi here