शील्ड को लगभग कुछ हफ्तों से सुपरस्टार्स द्वारा मारा जा रहा है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने अपने खिताब को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड किया जबकि हैल इन ए सैल का पूरा फ्लैश बैक देखने को मिला। वहीं अब इस बार की रॉ के लिए मंच सज गया है।
काफी सारे मैच को बुक दिया गया तो शील्ड अब अपना बदला लेगी। पिछले हफ्ते पूर्व चैंपियन नाया जैक्स की वापसी हुई थी तो इस बार उनका भयानक रुप देखने को मिला। टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी होने वाला है। चलिए नजर डालते हैं कि रॉ में क्या क्या होगा खास।
बिल्स और नाया जैक्स की कहानी हो सकती हैं शुरु
नाया जैक्स की पिछली हफ्ते वापसी हुई थीं लेकिन एलेक्सा ब्लिस का चेहरा काफी उतर गया था। ब्लिस और नाया जैक्स की दुश्मनी काफी पुरानी हैं , इस हफ्ते रॉ में इस दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन का आगाज हो सकता है।
ब्री बैला और रुबी रॉयट का होगा मैच
पिछले हफ्ते रोंडा राउजी पर रायट स्क्वॉड अटैक किया था लेकिन बैला बहनों ने रोंडा को बचाया था। अब ऑस्ट्रेलिया के सुपर शो डाउन में रोंडा राउजी और बैला बहनों की जोड़ी रॉयट स्क्वॉड से लड़ने वाली हैं। जिसके बिल्ड के लिए ये मैच रखा गया है। अब देखना होगा कि इसमें किस तरह एक्शन देखना होगा।
क्या लैश्ले कर देंगे इलायस का बुरा हाल?
हर बार इलायस अपना गाना सुनाते हैं लेकिन लैश्ले आके सब कुछ बिगाड़ देते हैं। पिछले हफ्ते लियो रश , लेैश्ले के लिए आए थे। हालांकि लैश्ले के मुकाबले केविन ओवंस ने लियो रश पर अटैक करने की कोशिश तभी वो रिंग में पहुंच गए। अब लैश्ले और इलायस की कहानी आगे बढ़ रही है जिसमें केविन ओवंस भी दस्तक दे सकते हैं। देखना होगा कि इस भिड़ंत का अंत कैसा होगा।
रॉ टैग टीम चैंपियन के लिए होगा मैच
रॉ टैग टीम चैंपियन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर की जोड़ी अपने टाइटल को द रिवाइवल के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। कयास लगाया जा रहा है कि शील्ड मेंबर डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस दे सकते हैं। देखना होगा कि रॉ में टाइटल बदलता है या फिर वहीं चैंपियन देखने को मिलते हैं।
शील्ड ले सकती है बदला
शील्ड पर पिछले हफ्ते भी अटैक हुआ और पहले भी मार पड़ी था। बैरन कॉर्बिन अब शील्ड के खिलाफ चाल चल रहे हैं जिसमें उनका साथ स्ट्रोमैन, डॉल्फ और मैकाइंटायर के साथ साथ पूरा लोकर रुप दे रहा है। इस हफ्ते द शील्ड लोकर रुम के साथ साथ अपने दुश्मनों की पिटाई कर बदला ले सकती है। देखना होगा कि रेड ब्रांड में इस हफ्ते क्या क्या देखने को मिलता है। आप रॉ की लाइव कमेंट्री के लिए स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ सुबह 5:30 बजे से बने रहे।