शील्ड को लगभग कुछ हफ्तों से सुपरस्टार्स द्वारा मारा जा रहा है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने अपने खिताब को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड किया जबकि हैल इन ए सैल का पूरा फ्लैश बैक देखने को मिला। वहीं अब इस बार की रॉ के लिए मंच सज गया है।
काफी सारे मैच को बुक दिया गया तो शील्ड अब अपना बदला लेगी। पिछले हफ्ते पूर्व चैंपियन नाया जैक्स की वापसी हुई थी तो इस बार उनका भयानक रुप देखने को मिला। टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी होने वाला है। चलिए नजर डालते हैं कि रॉ में क्या क्या होगा खास।
बिल्स और नाया जैक्स की कहानी हो सकती हैं शुरु
नाया जैक्स की पिछली हफ्ते वापसी हुई थीं लेकिन एलेक्सा ब्लिस का चेहरा काफी उतर गया था। ब्लिस और नाया जैक्स की दुश्मनी काफी पुरानी हैं , इस हफ्ते रॉ में इस दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टोरीलाइन का आगाज हो सकता है।
1 / 5
NEXT
Published 24 Sep 2018, 18:52 IST