WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड डे 1 (Day 1) के पहले रेड ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने जा रहा है। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए पहले ही कई मैचों का ऐलान किया जा चुका है और इसके अलावा शो में एक बड़ा सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। साथ ही, इस हफ्ते Raw में Day 1 में होने जा रहे WWE चैंपियनशिप मैच में बदलाव देखने को मिल सकता है।वहीं, शो में आखिरकार स्ट्रीट प्रॉफिट्स और रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक के बीच RK-Bro नेमेंट टूर्नामेंट का फाइनल भी होने जा रहा है। इस मैच के विजेता को रैंडी ऑर्टन & रिडल के खिलाफ Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलेगा। WWE इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए रेड ब्रांड की तरफ से Day 1 के बिल्ड-अप का शानदार अंत करना चाहेगी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में होंगे 4 बड़े मैच View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw में पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स और ओमोस की जोड़ी टूट गई थी और अब इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होने जा रहा है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में स्टाइल्स, ओमोस को कितनी टक्कर दे पाते हैं। साथ ही, शो में ऑस्टिन थ्योरी और फिन बैलर का रीमैच भी होने वाला है। बता दें, पिछले हफ्ते बैलर, थ्योरी को हराने में कामयाब रहे थे। यही कारण है कि इस हफ्ते Raw में थ्योरी, बैलर को हराकर अपना बदला लेना चाहेंगे। इन मैचों के अलावा शो में RK-Bro नेमेंट टूर्नामेंट फाइनल भी होने वाला है।यह मैच कुछ हफ्ते पहले होना था लेकिन मैच में शामिल कुछ सुपरस्टार्स के फिट ना होने की वजह से मैच की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। इस टूर्नामेंट के फाइनल में स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक का मैच होना है और ये दोनों ही टीम्स मैच जीतकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहेगी। इसके अलावा शो में रैंडी ऑर्टन vs ओटिस का भी मैच होना है और यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में ओटिस, ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार को कितनी टक्कर दे पाते हैं।