रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। Raw का पिछले एपिसोड जबरदस्त रहा था। WWE ने पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड को शानदार बनाया था। इसके चलते इस एपिसोड को भी उन्हें खास बनाना होगा। रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 करीब है और WWE अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना ने थप्पड़ मारा और 2 जिन्होंने सीना को करारा थप्पड़ जड़ाRaw में एपिसोड से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। WWE ने कुछ मैच और सैगमेंट तय कर दिए हैं। WWE ने WrestleMania 37 के लिए कुछ मैचों की घोषणा भी हो सकती हैं। साथ ही धमाकेदार ब्रॉल और मैच आयोजित किये जा सकते हैं। इसलिए हम Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में बात करने वाले हैं।- WWE Raw में शेमस vs रिडल (नॉन-टाइटल मैच)In what will undoubtedly be a hard-hitting encounter, #USChampion @SuperKingofBros is set to clash with @WWESheamus in a non-title match tomorrow night on #WWERaw.https://t.co/9pzTAXz9eQ pic.twitter.com/PI9GPREvzu— WWE (@WWE) March 29, 2021शेमस की ड्रू मैकइंटायर के साथ दुश्मनी खत्म हो गई है। साथ ही रिडल की रेट्रीब्यूशन के साथ स्टोरीलाइन का अंत हो गया है। ऐसे में दोनों ही सुपरस्टार्स को नई स्टोरीलाइन की काफी ज्यादा जरूरत थी। पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में उनके बीच दुश्मनी देखने को मिली थी। दरअसल, उनका एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान उनके बीच मैच टीज़ हुआ था। अब Raw में उनका मैच बुक हो गया है।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जो WrestleMania 37 में नजर नहीं आएंगे और 2 जो चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैंRaw के अगले एपिसोड रिडल और शेमस के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स का ये मैच चैंपियनशिप के लिए नहीं होने वाला है। ऐसे में रिडल पर कम दबाव होगा। खैर, इस मैच द्वारा दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania के लिए मैच तय होते हुए दिखाई दे सकता है। Raw के अगले एपिसोड से उनके बीच मैच तय हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।