Raw: WWE Raw का इस हफ्ते एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। बता दें, WWE ने पहले ही रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए 4 बड़े मैचों के अलावा दो धमाकेदार सैगमेंट्स का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा शो में Extreme Rules को लेकर भी काफी बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है।यही कारण है कि इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इन सब चीज़ों के अलावा इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए क्या प्लान कर रखा है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।4- WWE Raw में कैंडिस लेरे और जॉनी गार्गानो लड़ेंगे मैचSean Ross Sapp of Fightful.com@SeanRossSappSeveral backstage in WWE are happy about Johnny Gargano and Candice LeRae's return, and spoke highly of how they exited the company in the first place.Details coming to FightfulSelect.com today for subscribers1606118Several backstage in WWE are happy about Johnny Gargano and Candice LeRae's return, and spoke highly of how they exited the company in the first place.Details coming to FightfulSelect.com today for subscribers https://t.co/8uAMkgY3gOजॉनी गार्गानो ने काफी समय पहले WWE Raw के जरिए वापसी की थी और पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में जॉनी की वाइफ कैंडिस लेरे का भी डेब्यू देखने को मिला था। डेब्यू के बाद कैंडिस ने निकी A.S.H को हराया था। अब Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए कैंडिस लेरे और जॉनी गार्गानो के अलग-अलग मैच का ऐलान कर दिया गया है।बता दें, शो में जॉनी गार्गानो का अल्फा अकादमी के ओटिस से सामना होने जा रहा है। वहीं, कैंडिस लेरे रेड ब्रांड में डैमेज कंट्रोल के डकोटा काई का सामना करती हुई दिखाई देंगी। यह देखना रोचक होगा कि जॉनी और कैंडिस इस हफ्ते Raw में होने जा रहे अपने-अपने मैच जीत पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।3- जजमेंट डे vs एजे स्टाइल्स & रे मिस्टीरियोRey Mysterio Fanpage@Rey_Mysterio_FPRey Mysterio And Aj Styles Vs Finn Balor And Damian Priest On This #WWERaw @reymysterio @DomMysterio35287Rey Mysterio And Aj Styles Vs Finn Balor And Damian Priest On This #WWERaw @reymysterio @DomMysterio35 https://t.co/TmdDTyByKXरे मिस्टीरियो काफी समय से जजमेंट डे के दुश्मन बने हुए हैं और एजे स्टाइल्स ने भी जजमेंट डे से दुश्मनी मोल ले ली है। बता दें, पिछले हफ्ते Raw में जजमेंट डे ने एजे स्टाइल्स पर बुरी तरह हमला कर दिया था। अब इस हफ्ते Raw के एपिसोड के लिए जजमेंट डे (फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट) vs एजे स्टाइल्स & रे मिस्टीरियो मैच बुक कर दिया गया है।इस मैच के जरिए एजे स्टाइल्स जजमेंट डे द्वारा उनपर किए हमले का बदला लेना चाहेंगे। वहीं, रे मिस्टीरियो ना केवल यह मैच जीतना चाहेंगे बल्कि अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो को अपने साथ वापस लाना चाहेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि एजे स्टाइल्स & रे मिस्टीरियो को इस मैच में जजमेंट डे को हराने में कामयाबी मिल पाती है या नहीं।2- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs चैड गेबलWrestle Reports 🤼@_WrestleReportsBraun Strowman vs. Chad Gable will take place next on next Monday's #WWERaw.(via @WWE)11Braun Strowman vs. Chad Gable will take place next on next Monday's #WWERaw.(via @WWE) https://t.co/sYPpYHmquJWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन vs चैड गेबल मैच का ऐलान किया जा चुका है। देखा जाए तो चैड गेबल ताकत के मामले में ब्रॉन स्ट्रोमैन के आगे कहीं नहीं टिक पाते हैं। हालांकि, चैड गेबल बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स के मालिक हैं और इसके अलावा मैच के दौरान उन्हें ओटिस की मदद मिल सकती है।यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि चैड गेबल इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को कितनी टक्कर दे पाते हैं। इस बात पर भी निगाहें होंगी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में चैड गेबल को हराने में कितना समय लेते हैं। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन का ओटिस के खिलाफ मैच देखने को मिल चुका है। इस मैच में ओटिस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को अच्छी फाइट दी थी लेकिन अंत में स्ट्रोमैन यह मैच जीत गए थे।1- WWE Raw में होंगे दो धमाकेदार सैगमेंट्सWrestle Reports 🤼@_WrestleReportsSeth Rollins and Matt Riddle will go face-to-face on tomorrow's #WWERaw.(via @WWE)142Seth Rollins and Matt Riddle will go face-to-face on tomorrow's #WWERaw.(via @WWE) https://t.co/x7o2SfUtNpWWE Raw में इस हफ्ते सैथ रॉलिंस और मैट रिडल का आमना-सामना होने जा रहा है। इस सैगमेंट के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला नहीं कर पाएंगे क्योंकि नो कॉन्टैक्ट क्लॉज के हिसाब से एक-दूसरे पर हमला करने की स्थिति में इन दोनों सुपरस्टार्स को Extreme Rules में होने जा रहे फाइट पिट मैच से बाहर कर दिया जाएगा। चूंकि, सैथ रॉलिंस और मैट रिडल एक-दूसरे पर हमला नहीं कर पाएंगे, इसलिए इस सैगमेंट के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को धमकी देते हुए दिखाई दे सकते हैं।इसके अलावा इस हफ्ते Raw में Extreme Rules में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर vs बेली के लैडर मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट देखने को मिलने वाला है। यह देखना रोचक होगा कि WWE ने इस सैगमेंट के लिए क्या प्लान बना रखा है और क्या इस सैगमेंट के दौरान कुछ खास देखने को मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।