WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं। बता दें, इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरुआत हो जाएगी। WWE इस हफ्ते Raw में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) के आने का ऐलान कर चुकी है। बता दें, ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस साल के Royal Rumble विजेता हैं। यही कारण है कि रेड ब्रांड में आने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postचूंकि, अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber है इसलिए इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए इस इवेंट के बिल्ड-अप की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा नए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के रेड ब्रांड में एक बार फिर अलमाइटी एरा की शुरुआत होने वाली है। साथ ही, Rk-Bro और अल्फा अकादमी इस शो के दौरान अगले चैलेंज का सामना करेंगे। इन सब चीज़ों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।4- WWE Raw में Rk-Bro और अल्फा अकादमी के बीच होगा स्कूटर रेस चैलेंज View this post on Instagram Instagram PostRk-Bro को Raw टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच पाने के लिए वर्तमान चैंपियंस अल्फा अकादमी को एकेडमिक चैलेंज में हराना होगा। पिछले हफ्ते इन दोनों टीम्स के बीच स्पेलिंग चैलेंज देखने को मिला था और इस चैलेंज में Rk-Bro की जीत हुई थी। अब इस हफ्ते Raw में इन दोनों टीम्स के बीच स्कूटर रेस चैलेंज देखने को मिलने वाला है।इस बात की संभावना ज्यादा है कि Rk-Bro शो में होने जा रहे स्कूटर रेस चैलेंज में भी अल्फा अकादमी को मात दे सकते हैं। बता दें, पिछले हफ्ते चैलेंज के दौरान रैंडी ऑर्टन, अल्फा अकादमी के चैड गेबल का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw में एकेडमिक चैलेंज के अलावा रिडल vs ओटिस का मैच भी देखने को मिल सकता है।