रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। रेसलमेनिया (WrestleMania) के पहले ये रेड ब्रांड का अंतिम एपिसोड रहने वाला है। ऐसे में WWE अपने इस एपिसोड को अच्छा बनाना चाहेगा। खैर, WWE ने पहले ही कुछ अच्छे मैच तय कर दिए हैं। पिछले हफ्ते ही कई मुकाबले बुक किये जा चुके थे। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 3 बड़े मुकाबले जो WWE को WrestleMania 37 में बुक नहीं करने चाहिए थेइसके अलावा कई सारी स्टोरीलाइन आगे बढ़ने वाली हैं। WWE के पास WrestleMania के लिए हाइप बनाने के लिए ये अंतिम एपिसोड रहने वाला है। ऐसे में वो यहां कुछ शानदार चीज़ें तय कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- Raw में ड्रू मैकइंटायर vs किंग कॉर्बिनCan 👑 @BaronCorbinWWE take out @DMcIntyreWWE or is the countdown on for a crushing CLAYMORE?The Scottish Warrior takes on #SmackDown Royalty tomorrow night on the final #WWERaw before #WrestleMania!📺 8/7c @USA_Network https://t.co/2ELctbIzZH pic.twitter.com/h24cr3zrnd— WWE (@WWE) April 4, 2021पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने एक जबरदस्त मैच में रिकोशे और अली दोनों ही सुपरस्टार्स को हराया था। इसके बाद अचानक से किंग कॉर्बिन ने एंट्री की। उन्होंने रिंग में आकर ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया और सबको चौंका दिया। किसी ने नहीं सोचा था कि ये SmackDown सुपरस्टार Raw में एंट्री करने वाला है। खैर, अब ड्रू मैकइंटायर और किंग कॉर्बिन के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। ड्रू मैकइंटायर और किंग कॉर्बिन पहले बॉबी लैश्ले के साथ मिलकर काम कर चुके हैं। ऐसे में उनके इतिहास रहा है।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका WrestleMania रीमैच यादगार था और 2 जिनका मैच फैंस भूलना चाहेंगेड्रू मैकइंटायर की तरह ही किंग भी अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। इसके चलते उनका Raw में होने वाला मैच जबरदस्त रह सकता है। खैर, बॉबी लैश्ले इस मैच में इंटरफेयर जरूर ही कर सकते हैं। वो यहां मैकइंटायर का ध्यान भटका सकते हैं। इसके बावजूद ड्रू मैकइंटायर की जीत के चांस काफी ज्यादा है। अगर ड्रू जीत हासिल करते हैं तो फिर लैश्ले अपने दोस्त किंग पर हमला कर सकते हैं। इस मैच के बाद लैश्ले और मैकइंटायर के बीच ब्रॉल हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।