#3- नटालिया और बैकी लिंच के बीच लड़ाई जारी रहेगी
दोनों रेसलर्स के बीच पिछले हफ्ते रॉ में जिस तरह का प्रदर्शन हुआ उससे ये बात तो तय है कि इस हफ्ते दोनों आपस में लड़ने और एक दूसरे पर वार करने का मौका नहीं गवाएंगी। हम सब जानते हैं कि मौजूदा चैंपियन किसी भी लड़ाई से पीछे नहीं हटती हैं। इसका सीधा मतलब है कि वो इस हफ्ते रॉ में अपनी विरोधी पर एक प्रोमो कट करेंगी और उसकी वजह से ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़े 6 विवादित फैसले जिनके बारे में विंस मैकमैहन सही थे
#2- सैथ रॉलिंस क्या करेंगे?
एक ज़बरदस्त लड़ाई और पिटाई के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर सैथ रॉलिंस ने WWE को अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक ना करने के लिए कहा है। इसकी वजह से ऐसा हो सकता है कि सैथ आकर ब्रॉक लैसनर पर वार करें और उसकी वजह से सैगमेंट काफी अच्छा हो जाए।
Edited by Ankit