WWE रॉ इस हफ्ते और भी रोमांचक होने वाला है क्योंकि कई कहानियाँ अब आगे बढ़ रही हैं और कुछ को पिछले हफ्ते ही शुरू किया गया। सैथ रॉलिंस बनाम एजे स्टाइल्स वाली कहानी आगे बढ़ रही है, तो वहीं महिला रैसलर्स वाले मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए घोषित रैसलर्स इस हफ्ते अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगी।
इनमें से कुछ ने तो ट्विटर पर अपनी लड़ाई आगे बढ़ाई है लेकिन रिंग में अभी उसकी शुरुआत नहीं हुई है। डैना ब्रूक और नटालिया के बीच पुरानी लड़ाई हैं, जबकि नेओमी और एलेक्सा ब्लिस पिछले हफ्ते के एपिसोड में एक दूसरे से लड़ चुकी हैं।
बैकी लिंच और लेसी इवांस के बीच पिछले हफ्ते लड़ाई हुई है, लेकिन ये देखना होगा कि इस हफ्ते कौन किसपर भारी पड़ेगा। इनको ध्यान में रखते हुए आइए उन बातों पर नज़र डालते हैं जो इस हफ्ते मंडे नाइट्स में देखने को मिल सकती हैं:
#5 क्या रोमन रेंस इस हफ्ते रॉ का हिस्सा होंगे?
रोमन रेंस ने इस हफ्ते के फ्लैगशिप शो में आने की घोषणा की है जिसके बाद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है कि उन्हें शो में आने की ज़रूरत और इज़ाज़त नहीं है।
ये देखते हुए कि सैथ रॉलिंस ने अपने साथी को वापसी करने पर बधाई दी है, एक बात तो तय है और वो ये कि बिग डॉग तथा आर्किटेक्ट एक दूसरे को या तो आनेवाले वक्त में चैलेंज करेंगे या फिर एक टैग टीम की तरह वापसी करेंगे।
वैसे कारण चाहे जो हो, इन दोनों का साथ आना, ना सिर्फ रैसलिंग, और रॉ बल्कि WWE के लिए भी अच्छा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं