रॉ (Raw) के एपिसोड के लिए WWE ने तैयारी कर ली है। एपिसोड के लिए पहले ही WWE कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर चुका है। पिछला एपिसोड उतना खास नहीं रहा था और इस वजह से सभी चाहेंगे कि Raw का ये एपिसोड खास साबित हो। WWE को लगातार Raw की रेटिंग्स में नुकसान हो रहा है।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत 21 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell मैच में जीत मिली हैवो भी चाहेंगे कि Raw के एपिसोड द्वारा फैंस का मनोरंजन हो और उन्हें भी फायदा मिले। WWE ने Raw के एपिसोड के लिए एक टैग टीम बैटल रॉयल मैच और दो सैगमेंट्स तय किये हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- Raw में टैग टीम बैटल रॉयल मैचFive teams. One winning pair. Who ya got?!Tomorrow night on #WWERaw, a Tag Team Battle Royal will determine the next challengers to @AJStylesOrg & @TheGiantOmos’ Raw Tag Team Championship. https://t.co/zmiO9a84ie pic.twitter.com/F3IG273OAd— WWE (@WWE) June 6, 2021Raw के एपिसोड में WWE ने एक बड़े मुकाबले की घोषणा कर दी है। दरअसल, एक टैग टीम बैटल रॉयल देखने को मिलेगा। बड़ी बात ये है कि WWE ने बताया नहीं कि विजेता को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा या नहीं। इस मुकाबले में कई जबरदस्त टीमें शामिल हैं। न्यू डे, लूचा हाउस पार्टी, टी-बार और मेस, आरकेब्रो और वाइकिंग रेडर्स मैच का हिस्सा रहने वाले हैं। इस मुकाबले में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल होगा।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाइसके चलते उनका मैच रोचक रहेगा। दरअसल, लूचा हाउस पार्टी या टी-बार और मेस की जीत के चांस काफी कम दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा न्यू डे ने हाल ही में टाइटल्स गंवाए थे। ऐसे में वाइकिंग रेडर्स और आरकेब्रो मैच जीतने के फेवरेट रहेंगे। वाइकिंग रेडर्स ने पिछले कुछ समय से किसी मैच में हिस्सा नहीं लिया है जबकि रैंडी ऑर्टन और रिडल लगातार साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उन्हें पुश भी दिया जा रहा है। ऐसे में वो जीत दर्ज कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!