फैंस को इस हफ्ते की रॉ का इंतजार है।पिछले हफ्ते का मंडे नाइट रॉ एपिसोड इतना अच्छा नहीं था और इसे फैंस की तरफ से ख़राब रिव्यू मिले थे। इस शो में हमें TLC पीपीवी के लिए दुश्मनियो का बिल्ड-अप देखने को मिला लेकिन ज्यादातर चीज़ें सोच के मुताबिक हुई थी। बहुत मजाक पिछले हफ्ते रॉ का हुआ था।
पिछले हफ्ते डीन एम्ब्रोज़ ने भी अपने करियर का सबसे ख़राब प्रोमो दिया था। आखिरी हफ्ते सिर्फ सैथ रॉलिंस और डॉल्फ ज़िगलर का मैच फैंस को पसंद आया था। इस हफ्ते के लिए WWE ने एक विमेंस टैग टीम मैच की घोषणा कर दी है और वहीं अफवाहें ये हैं कि स्ट्रोमैन की इस शो के अंदर वापसी हो सकती है। टीेएलसी के लिए लगाता बिल्डअप चल रहा है। सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के बीच एक शानदार सैगमेंट देखने को मिलेगा।
चलिए नजर डालते हैं कि रॉ में क्या क्या होगा खास।
बैरन कॉर्बिन का अगला कदम क्या होगा?
जब से स्टेफऩी मैकमैहन ने बैरन कॉर्बिन को एक्टिंग जनरल मैनेजर का पद दिया तब से बैरन कॉर्बिन ने तमाम फैसले अपने हिसाब से लिए है। मैच के बीच में ही वो बदलाव कर देते है। पिछले हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। स्ट्रोमैन को बाहर भेजने के जिम्मेदार वो ही है। टीएलसी में भी उनका मैच है। अब इस हफ्ते उन पर इसलिए नजरें रहेंगी क्योंकि अब वो नया कौन सा डीसिजन इस हफ्ते लेंगे ये देखना होगा।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।