डीन एंब्रोज रिंग में आएंगे
Ad

दो हफ्ते बाद सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का मैच टीएलसी में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा। सैथ रॉलिंस हमेशा रिंग में आकर डीन को बुलाते रहते है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पिछले हफ्ते भी डीन एंब्रोज ने बैकस्टेज से गंदा सा प्रोमो दिया था। इस हफ्ते उन्होंने खुद बोला है कि वो रिंग में आएंगे। अब देखना होगा कि यहां कौन सा नया नाटक होता है।
Edited by PANKAJ JOSHI