#4 जैक राइडर और कर्ट हॉकिंस बनाम द रिवाइवल - रॉ टैग टीम टाइटल के लिए रैसलमेनिया रीमैच
रैसलमेनिया में द रिवाइवल अपना टाइटल हार गए थे और ये काफी चौंका देने वाला पल था। इसकी वजह से नए रॉ टैग टीम चैंपियन बने थे लेकिन अबतक उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा है। अब उसोज भी रॉ का हिस्सा हैं, और पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन काफी मज़ाकिया सैगमेंट्स का हिस्सा थे। अगर टाइटल दोबारा से रिवाइवल के पास आ जाते हैं तो इनके और समोअन ब्रदर्स के बीच एक लड़ाई काफी अच्छी रहेगी।
ये भी पढ़ें: WWE बैकस्टेज से जुड़ी 11 चौंकाने वाली बातें जो डीन एम्ब्रोज ने AEW में जाने के बाद बताई
इसकी वजह से टैग टीम डिवीज़न को फायदा होगा और साथ ही शो की रेटिंग्स को भी। इस समय कंपनी का ध्यान खुद के हर हफ्ते के शोज़ के कंटेंट को अच्छा करने पर होगा।
Edited by Ankit