#3 क्या मिज़ टीवी में एक्शन देखने को मिलेगा?
मिज़ टीवी में हर बार एक्शन देखने को मिलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके होस्ट अपने बोलने के तरीके से किसी भी कहानी और लड़ाई को अच्छा कर देते हैं। आप पिछले हफ्ते रॉ को ही देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। उससे पहले भी वो कहानियों के दौरान खुद को ऐसी स्थिति में ले आते थे कि उनकी पिटाई से फैंस को एंटरटेनमेंट देखने को मिलता था।
ये भी पढ़ें: 15 WWE रैसलर्स जिनकी शक्ल बॉलीवुड-हॉलीवुड सुपरस्टार्स से मिलती है
वो अब एक बेबीफेस हैं लेकिन इस दौरान भी उनके प्रोमोज़ ने कहानियों को फायदा ही पहुंचाया है। समोआ जो एक हील हैं और उनकी लड़ाई रे मिस्टीरियो से रही है। क्या मिज़ उनसे सवाल करेंगे कि उन्होंने एक चोटिल सुपरस्टार पर वार क्यों किया, और क्या रे के बेटे डॉमिनिक इस सैगमेंट और कहानी का हिस्सा होंगे?
Edited by Ankit