#2 क्या द मैन, द विमेन पर वार करेंगी?
द मैन और द विमेन के बीच एक लड़ाई काफी लंबे समय से चल रही है। इन्होंने रैसलमेनिया और उसके बाद भी इस लड़ाई को काफी अच्छा बनाया। वो अब स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में एक दूसरे से लड़ेंगी और इसका सीधा मतलब है कि इनके बीच लड़ाई जारी रहेगी। अब ये देखना होगा की कौन किसपर वार करने में कामयाब रहेगा?
ये भी पढ़ें: WWE रैसलरों के निकनेम को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर आया रिजल्ट आपको बहुत हंसा देगा
ऐसा इसलिए क्योंकि बैकी लिंच और लेसी इवांस के बीच लड़ाई काफी अच्छी रही है और दोनों ही रैसलर्स अपने काम से विमेंस डिवीज़न को फायदा पहुँचा रही हैं। वैसे इस समय मौजूदा चैंपियन बेथ फीनिक्स के साथ एक ट्विटर वॉर में हैं, और क्या वो लेसी को आनेवाले समय में फायदा पहुचाएंगी? इस शो के आखिरी और सबसे ज़रूरी सैगमेंट में ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट होगा।